अब मिलेगा परफेक्ट फिगर,फॉलो करें TV की पार्वती का डाइट प्लान
lifestyle Mar 07 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
देवों के देव महादेव फेम सोनारिका भदौरिया
देवों के देव महादेव फेम सोनारिका भदौरिया हाल ही में शादी के बंधन में बंधी है। उन्होंने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड संग राजस्थान में वेडिंग की इसी बीच उनकी फिटनेस भी चर्चा में आ गई है।
Image credits: insta
Hindi
बेहद फिट हैं सोनारिक भदौरिया
सोनारिका भदौरिया की फिटनेस का हर कोई दीवाना है। वह खुद को फिटनेस रखने के लिए योगा का सहारा लेती हैं। वह एक दिन भी योगा मिस नहीं करती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
फैट बर्न के लिए कॉर्डियो
सोनारिका कभी-कभी हैवी एक्ससाइज करना भी पसंद करती हैं। वह फैट बर्न के लिए कॉर्डियो और वेट लिफ्टिंग का सहारा लेती हैं। जो उन्हें फिट रहने में मदद करता है।
Image credits: insta
Hindi
बेलेंसड डाइट
सोनारिका अपनी डाइट से कोई समझौता नहीं करती हैं वह हमेशा बैलेंसड डाइट लेना पसंद करती हैं। जिसमें ज्यादा से ज्यादा न्यूट्रिशियन्स वाले फल और सब्जी शामिल होती है।
Image credits: INSTA
Hindi
लंच में देसी खाना
सोनारिका भदौरिया लंच में देसी खाना पसंद करती हैं। वही कभी-कभी दाल,चालव सब्जी लेना पसंद करती या फिर फिश,चिकन और टोफू को ऑप्शन बनाती हैं।
Image credits: INSTA
Hindi
मीठे नहीं खाती सोनारिका भदौरिया
फिट रहने के लिए सोनारिका भदौरिया मीठा बिल्कुल नहीं खाती है वह ज्यादा से ज्यादा मीठा खाने से परहेज करती हैं हां क्रेविंग होने पर वह कम कैलोरी वाली चीज खाना पसंद करती हैं।
Image credits: insta
Hindi
डिनर में लाइट खाना
रिपोर्ट्स की मानें तो सोनारिका भदौरिया डिनर में लाइट फूड पसंद करती हैं। इसमें सूप या फिर मूंग दाल शामिल होती है।