Lifestyle

अब मिलेगा परफेक्ट फिगर,फॉलो करें TV की पार्वती का डाइट प्लान

Image credits: insta

देवों के देव महादेव फेम सोनारिका भदौरिया

देवों के देव महादेव फेम सोनारिका भदौरिया हाल ही में शादी के बंधन में बंधी है। उन्होंने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड संग राजस्थान में वेडिंग की इसी बीच उनकी फिटनेस भी चर्चा में आ गई है।
 

Image credits: insta

बेहद फिट हैं सोनारिक भदौरिया

सोनारिका भदौरिया की फिटनेस का हर कोई दीवाना है। वह खुद को फिटनेस रखने के लिए योगा का सहारा लेती हैं। वह एक दिन भी योगा मिस नहीं करती हैं।
 

Image credits: instagram

फैट बर्न के लिए कॉर्डियो

सोनारिका कभी-कभी हैवी एक्ससाइज करना भी पसंद करती हैं। वह फैट बर्न के लिए कॉर्डियो और वेट लिफ्टिंग का सहारा लेती हैं। जो उन्हें फिट रहने में मदद करता है।

Image credits: insta

बेलेंसड डाइट

सोनारिका अपनी डाइट से कोई समझौता नहीं करती हैं वह हमेशा बैलेंसड डाइट लेना पसंद करती हैं। जिसमें ज्यादा से ज्यादा न्यूट्रिशियन्स वाले फल और सब्जी शामिल होती है।
 

Image credits: INSTA

लंच में देसी खाना

सोनारिका भदौरिया लंच में देसी खाना पसंद करती हैं। वही कभी-कभी दाल,चालव सब्जी लेना पसंद करती या फिर फिश,चिकन और टोफू को ऑप्शन बनाती हैं।
 

Image credits: INSTA

मीठे नहीं खाती सोनारिका भदौरिया

फिट रहने के लिए सोनारिका भदौरिया मीठा बिल्कुल नहीं खाती है वह ज्यादा से ज्यादा मीठा खाने से परहेज करती हैं हां क्रेविंग होने पर वह कम कैलोरी वाली चीज खाना पसंद करती हैं।

Image credits: insta

डिनर में लाइट खाना

रिपोर्ट्स की मानें तो सोनारिका भदौरिया डिनर में लाइट फूड पसंद करती हैं। इसमें सूप या फिर मूंग दाल शामिल होती है। 

Image credits: insta

Mahashivratri पर औरतें गलती से भी न छुए शिवलिंग,भुगतना पड़ेगा अंजाम

खुला रह जाएगा ननद का मुंह जब स्टाइल करेंगी 10 Organza Saree

घाघरा चोली में गजब खूबसूरत लगीं राधिका, कलर कॉम्बिनेशन है कमाल

Mahashivratri पर पहनें माधुरी दीक्षित के 8 डिज़ाइनर लहंगे ! लगेंगी परी