Lifestyle

वट सावित्री में सुहागन की कलाई में खनकेगी लेटेस्ट फैंसी चूड़ियां

Image credits: Instagram

मेटल की चूड़ियां

मेटल की चूड़ियां काम करने के दौरान कंफर्टेबल रहती हैं,टूटने का डर नहीं रहता है। ऐसे में वट सावित्री पूजा के दिन गोल्डन मेटल की चूड़ियां कलाई में डालेंगी तो कलाइयां सुंदर लगेंगी।

Image credits: Instagram

कुंदन की चूड़ियां

कुंदन की चूड़ियां इन दिनों फैशन में है जो हर रंग के साथ बाजार में मौजूद हैं। कपड़े की मैचिंग की चूड़ी वट सावित्री पूजा के लिए आप किसी भी बाजार से खरीद सकती हैं।

Image credits: Instagram

सुहाग चूड़ा

नई नवेली दुल्हनों के लिए सुहाग चूड़ा परफेक्ट रहेगा। सुहाग चूड़े में मैचिंग का भी कोई झंझट नहीं रहता है।

Image credits: Instagram

सोने की चूड़ियां

अगर आप ट्रेडिशनल सोने के कंगन पहनना चाहती हैं तो इस तरह का कंगन किसी भी ज्वेलरी शॉप से खरीद सकती हैं। ये आपकी कलाई पर बहुत सुंदर लगेंगे।

Image credits: Instagram

कांच की चूड़ियां

कांच की चूड़ियां बजट फ्रेंडली और एवरग्रीन होती हैं। प्लेन कांच की चूड़ियों के बीच डिजाइनर कड़ा भी लगाकर पूजा के दिन  पहनेंगी तो बहुत सुंदर लगेगा।

Image credits: Instagram

लाह की चूड़ियां

राजस्थानी लाह की चूड़ियों का क्रेज़ हमेशा रहता है। यह चूड़ियां भी आपको बाजार में हर रंग की मिल जाएगी जो आप अपने आउटफिट के हिसाब से मैच कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

थ्रेड बैंगल्स

थ्रेड बैंगल्स इन दिनों ट्रेंड में है। इस पर कुंदन और मोतियों का काम भी होता है जो किसी भी कपड़े की मैचिंग कलर की आसानी से मिल जाती है। 

Image credits: Instagram

40+ वुमन लगेगी संस्कारी,जब पहनेंगी प्रिया भवानी शंकर सी 7 साड़ी

दाल भिगोते- पीसते समय बस करें ये काम, रुई जैसे सॉफ्ट बनेंगे दही भल्ले

फिसल जाएगा पतिदेव का दिल, पहन कर देखें नेहा शेट्टी के 8 ब्लाउज डिज़ाइन

अरे ये क्या!अंबानी की Party में Suhana khan ने की लाखों की Dress रिपीट