Lifestyle
मेटल की चूड़ियां काम करने के दौरान कंफर्टेबल रहती हैं,टूटने का डर नहीं रहता है। ऐसे में वट सावित्री पूजा के दिन गोल्डन मेटल की चूड़ियां कलाई में डालेंगी तो कलाइयां सुंदर लगेंगी।
कुंदन की चूड़ियां इन दिनों फैशन में है जो हर रंग के साथ बाजार में मौजूद हैं। कपड़े की मैचिंग की चूड़ी वट सावित्री पूजा के लिए आप किसी भी बाजार से खरीद सकती हैं।
नई नवेली दुल्हनों के लिए सुहाग चूड़ा परफेक्ट रहेगा। सुहाग चूड़े में मैचिंग का भी कोई झंझट नहीं रहता है।
अगर आप ट्रेडिशनल सोने के कंगन पहनना चाहती हैं तो इस तरह का कंगन किसी भी ज्वेलरी शॉप से खरीद सकती हैं। ये आपकी कलाई पर बहुत सुंदर लगेंगे।
कांच की चूड़ियां बजट फ्रेंडली और एवरग्रीन होती हैं। प्लेन कांच की चूड़ियों के बीच डिजाइनर कड़ा भी लगाकर पूजा के दिन पहनेंगी तो बहुत सुंदर लगेगा।
राजस्थानी लाह की चूड़ियों का क्रेज़ हमेशा रहता है। यह चूड़ियां भी आपको बाजार में हर रंग की मिल जाएगी जो आप अपने आउटफिट के हिसाब से मैच कर सकती हैं।
थ्रेड बैंगल्स इन दिनों ट्रेंड में है। इस पर कुंदन और मोतियों का काम भी होता है जो किसी भी कपड़े की मैचिंग कलर की आसानी से मिल जाती है।