Hindi

दाल भिगोते- पीसते समय बस करें ये काम, रुई जैसे सॉफ्ट बनेंगे दही भल्ले

Hindi

वट सावित्री पूजा में बनाएं दही भल्ले

उत्तर भारत के ज्यादातर घरों में त्योहार के दिन दही भल्ले जरूर बनाएं जाते हैं। अगर आपसे हर बार दही-भल्ले सॉफ्ट नहीं बनते हैं तो इस बार थोड़ी-सी ट्रिक अपनाकर देख सकते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

दाल को भिगोते समय रखें ध्यान

अगर आप सिर्फ उड़द दाल के दही भल्ले बना रही हैं तो उसे केवल 3 या 4 घंटे सोक न करें।जब भी दही भल्ले बनाने हो, उसकी एक रात पहले ही दाल को भिगो देना चाहिए।
 

Image credits: pinterest
Hindi

दाल के पानी का करें इस्तेमाल

मूंग और उड़द एक साथ न भिगोएं।  दाल भिगोने से पहले अच्छी तरह से दाल साफ कर लें। आप दाल पीसते समय खमीर वाले पानी का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

दाल को अलग-अलग पीसे

दही वड़े में मूंग और उड़द दाल को एक साथ पीसने की भूल न करें। वरना दही वड़ा सॉफ्ट बिल्कुल नहीं बनेंगे। अलग पीसने के बाद आपस में मिलाकर खूब फेटें। 
 

Image credits: pinterest
Hindi

दाल फेटने के बाद करें चेक

अक्सर प्रश्न रहता है कि दाल कब तक फेटनी चाहिए। दाल की एक बूंद को पानी में दाल के देखें। अगर दाल ऊपर तैरती है तो दाल  फिट चुकी है। 

Image credits: pinterest
Hindi

तेज आंच से धीमी आंच में पकाएं भल्ले

दही भल्ले तभी सॉफ्ट बनेंगे जब आप तेज आंच से धीमी आंच में भल्ले पकाएंगी। हल्का सुनहरा होने तक भल्ले को पका लें। 

Image credits: pinterest
Hindi

नहीं पड़ेगी बेकिंग सोडा की जरूरत

जब आप पिसी दाल को अच्छी तरह से फेट लेंगी तो आपको बेकिंग सोडा मिलाने की जरूरत नहीं है। बस कुछ बातों का ध्यान रख आप स्वादिष्ट और सॉफ्ट दही भल्ले बना लेंगी। 

Image credits: pinterest

फिसल जाएगा पतिदेव का दिल, पहन कर देखें नेहा शेट्टी के 8 ब्लाउज डिज़ाइन

अरे ये क्या!अंबानी की Party में Suhana khan ने की लाखों की Dress रिपीट

नखरें बिना बच्चे खाएंगे फल-सब्जी, बनाएं ये 7 Dishes

राधिका की खूबसूरती देख फिदा हुए अनंत अंबानी ! रेड ड्रेस में लगी कमाल