ब्लैक कलर की नेट साड़ी पर सीक्वेंस का काम है। प्रिया ने खुले बाल न्यूड मेकअप और मैचिंग स्टडस से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
रेड सिल्क साड़ी
न्यूली वेडेड ब्राइड शादी के बाद इस साड़ी को पहनती है तो ससुराल में सब नजर उतारेंगे। हैवी चोकर और खुले बाल से प्रिया ने लुक कंप्लीट किया है जिस में वो बहुत सुंदर लग रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
रेड एंब्रायडर्ड साड़ी
ऑर्गेनसा की साड़ी पर चिकनकारी वर्क है। प्रिया ने खुले बाल लाइट मेकअप और कानों में झुमकी से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
ग्रीन कॉटन साड़ी
वर्किंग वूमंस हो या हाउसवाइफ प्रिया की कॉटन की यह साड़ी गर्मियों में कंफर्ट देगी। इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी सुंदर लगेगी।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑर्गेनसा साड़ी
कॉफी ब्राउन ऑर्गेनसा साड़ी पर चिकनकारी का काम है। प्रिया ने स्मोकी मेकअप, कर्ल हेयर से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
पिंक सिल्क साड़ी
पिंक कलर की सिल्क साड़ी के साथ प्रिया ने ब्लू ब्लाउज पेयर किया है। डायमंड ज्वेलरी, मिनिमल मेकअप और खुले बाल से लुक कंप्लीट किया है।