जीरो फिगर वाली गर्ल्स पर खूब जमेगी, सरगुन मेहता की साड़ियां
lifestyle Mar 14 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:our own
Hindi
सिक्विन साड़ी
पेस्टल कलर की सिक्विन साड़ी होली के लिए बेस्ट रहेगी। सरगुन ने इसके साथ सिल्वर इयररिंग पहनी है, बाल खुले रखे हैं। इस लुक को कॉपी करें आप किसी हीरोइन से काम नहीं लगेंगी।
Image credits: our own
Hindi
रेडी टू वियर साड़ी
अगर आपके पास समय की कमी है और आप इंडो वेस्टर्न लुक चाहती हैं तो सरगुन की यह रेडी टू वियर साड़ी आपके लिए एकदम परफेक्ट रहेगी। myntra पर ऐसी साड़ी ₹2000 में आसानी से मिल जाएगी।
Image credits: our own
Hindi
शीर सिक्विन साड़ी
नाईट फंक्शन के लिए यह हैवी सिक्विन साड़ी परफेक्ट रहेगी। इसके साथ सरगुन ने ड्रॉपडेंगल इयररिंग पहना है जो उनके लुक में चार चांद लगा रही है।
Image credits: our own
Hindi
येलो शिफॉन साड़ी
फागुन के मौसम में पीला रंग आंखों को ठंडक देता है सरगुन की यह साड़ी अगर आप होली में पहनती हैं तो लोगों की नजरे आप पर से हटेगी नहीं।
Image credits: our own
Hindi
नेवी ब्लू सिक्विन साड़ी
सरगुन के पास सिक्विन साड़ी का कलेक्शन काफी ज्यादा है। मीशो पर सेक्विन साड़ियां 1200 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। इसके साथ सिल्वर ज्वेलरी शानदार लगेगी।
Image credits: our own
Hindi
रेड श्रग साड़ी
सहेली की सगाई में जाना है तो रेड कलर की यह सब साड़ी पहने लोगों की नजरे आप पर से हटेगी नहीं इसके साथ कुंदन की रिंग भी अच्छी लगेगी और सिल्वर भी।