Lifestyle

पार्टी में चार चांद लगा देंगे 10 लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन

Image credits: our own

फ्रंट डोरी डिजाइन

बैक में डोरी डिजाइन पुराना हो गया आप हॉल्टर नेक ब्लाउज में आगे की ओर फ्रंट डोरी डिजाइन लगवा सकती हैं। ये ब्लाउज यूनिक लगते हैं जिन्हें आप साड़ी संग वियर कर सकती हैं। 

Image credits: our own

मल्टीकलर ब्लाउज

मल्टीकलर ब्लाउज वॉर्डरोब में जरूर होना चाहिए। ब्रालेट पैटर्न में स्ट्रिप की जगह चैन है वहीं वन साइडेड फुल अफगानी स्लीव यूनिक लुक दे रही है। आप भी ऐसा ब्लाउज चुन सकती हैं। 

Image credits: our own

शर्ट ब्लाउज डिजाइन

रॉयल लुक पाना है तो शर्ट ब्लाउज डिजाइन परफेक्ट है। जिसे आप लहंगे और साड़ी दोनों के साथ टीमअप कर सकती हैं। मिनिमल मेकअप सेटल ज्वेलरी अटायर को डिफरेंट लुक देती हैं। 

Image credits: our own

डबल पैटर्न ब्लाउज

रिवीलिंग पहनना पसंद करती हैं तो डबल पैटर्न ब्लाउज जरूर ट्राई करें। स्मॉल बस्ट पर ये ब्लाउज सेसी लगते हैं। आप भी इस ब्लाउज को साड़ी-लहंगे संग ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: our own

ब्रालेट विद कोटी

ब्रालेट विद कोटी यूनिक ब्लाउज है। आप पफ स्लीव राउंड नेक कोटी को ब्रालेट के साथ पेयक करें। ये ब्लाउज टेलर से सिलवा सकती हैं। साड़ी संग ये ब्लाउज ज्यादा खिलते हैं। 

Image credits: our own

बलून ब्लाउज

बलून ब्लाउज में स्लीव्स की अलग से जरूरत नहीं पड़ी। ब्रॉड वी नेक में ये ब्लाउज लहंगे संग ज्यादा जंचता है। अगर घर में शादी है तो इस ब्लाउज डिजाइन को रिक्रिएट करें। 

Image credits: our own

सिल्वर ब्लाउज

सी ब्लू फिश कट लहंगे में कटरीना कमाल लग रही हैं। उन्होंने वन थर्ड ऑफ शोल्डर सिल्वर ब्लाउज पहना है जो यूनिक लुक दे रहा है। आप भी इस ब्लाउज से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। 

Image credits: our own

सीक्वेंन वर्क ब्लाउज

सीक्वेंन वर्क ब्लाउज मेरिड हो या अनमैरिड हर किसी पर खिलते हैं। रेडीमेड इस ब्लाउज के पैटर्न मिल जाएंगे। आप ब्रालेट और फुल स्लीव में इस ब्लाउज डिजाइन को पेयर कर गॉर्जियस लग सकती हैं।  

Image credits: our own

थ्रेड वर्क ब्लाउज

थ्रेड वर्क ब्लाउज सिंपल और कंट्रास्ट साड़ी संग पेयर किए जा सकते हैं। आप वी नेक हैवी ब्लाउज को वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें। ये सिंपल साड़ी को भी सेसी लुक देते हैं। 

Image credits: our own
Find Next One