लोहड़ी पर बनें महफिल की जान,पहनें 10 पाकिस्तानी प्रिंटेड सूट

Lifestyle

लोहड़ी पर बनें महफिल की जान,पहनें 10 पाकिस्तानी प्रिंटेड सूट

Image credits: our own
<p>पाकिस्तानी स्टाइल सलवार सूट लोहड़ी पर मॉर्डन लुक देने के साथ आपको सबसे अलग लुक देंगे। मिनिमल मेकअप और सैंडल्स संग लुक कंप्लीट करें। मार्केट में पाकिस्तानी सूट के पैटर्न मिल जाएंगे। </p>

पाकिस्तानी स्टाइल सलवार सूट

पाकिस्तानी स्टाइल सलवार सूट लोहड़ी पर मॉर्डन लुक देने के साथ आपको सबसे अलग लुक देंगे। मिनिमल मेकअप और सैंडल्स संग लुक कंप्लीट करें। मार्केट में पाकिस्तानी सूट के पैटर्न मिल जाएंगे। 

Image credits: our own
<p>मल्टीकलर थ्रेड वर्क सूट हर ओकेजन पर परफेक्ट लुक देते हैं। आप बंद गले का ये सूट कैरी कर सकती हैं।इयररिंग्स और ग्लॉसी मेकअप सिंपल-सोबर लुक देने में कोई कमी नहीं रखेंगे। </p>

प्रिंटेड एंब्रॉयडरी सूट

मल्टीकलर थ्रेड वर्क सूट हर ओकेजन पर परफेक्ट लुक देते हैं। आप बंद गले का ये सूट कैरी कर सकती हैं।इयररिंग्स और ग्लॉसी मेकअप सिंपल-सोबर लुक देने में कोई कमी नहीं रखेंगे। 

Image credits: our own
<p>अगर आप विंटर कलेक्शन चाहती हैं तो लोहड़ी पर वुलेन सूट पहनें। बजट के हिसाब से आपको ये सूट मिल जाएंगे। सेटल मेकअप और बन संग ये सूट सेसी लगते हैं। </p>

वुलेन सूट

अगर आप विंटर कलेक्शन चाहती हैं तो लोहड़ी पर वुलेन सूट पहनें। बजट के हिसाब से आपको ये सूट मिल जाएंगे। सेटल मेकअप और बन संग ये सूट सेसी लगते हैं। 

Image credits: our own

कॉटन प्रिंटेड सूट

अगर कम बजट में शानदार लुक चाहिए तो कॉटन प्रिंटेड सूट बेस्ट है। मार्केट में इस पैटर्न के कई डिजाइन आपको मिल जाएंगे। मिनिमल मेकअप और लाइट ज्वेलरी परफेक्ट लुक देगी। 

Image credits: our own

फ्लावर वर्क सूट

ब्लाउज के साथ सूट में भी फ्लावर वर्क ट्रेंड में है। आप स्टाइलिश दिखने के लिए फुल लेथ सूट पहन सकती हैं। ये फिगर फ्लॉन्ट करने के साथ सेसी लुक देता है। 

Image credits: our own

एंब्रॉयडरी सूट

एंब्रॉयडरी सूट इन दिनों न्यूलीवेड की पहली पसंद हैं। अगर आप लूज सूट पसंद करती हैं तो लोहड़ी पर इसे ऑप्शन बनाएं। मार्केट में इस डिजाइन के कई सूट मिल जाएंगे। 

Image credits: our own

बंद गला सूट

बंद गला सूट मॉर्डन लुक देते हैं। प्रिंटेड डिजाइन में राउंड शेप घेरदार शॉर्ट कुर्ती को मैचिंग स्लिट पैंट के साथ टीमअप किया है। सूट की पफ स्लीव डिफरेंट लुक दे रही हैं। 

Image credits: our own

फ्लोरल प्रिंट सूट

फ्लोरल  प्रिंट सूट लोहड़ी पर शानदार लुक देगा। आप शॉर्ट फ्लोरल प्रिंट कुर्ती को कंट्रास्ट डिजाइनर लैगिंग संग पेयर कर अलग लुक पा सकती हैं। अटायर के साथ दुपट्टा ऑप्शनल है। 

Image credits: our own

प्राइवेट जेट,लंदन में करोड़ों का बंगला, राजाओं जैसी लाइफ जीते हैं अजय

100 करोड़ का घर! ह्रितिक रोशन हैं सलमान,आमिर से कई गुना अमीर

7 दिन में घटेगा 5 किलो वज़न , फॉलो करें शिल्पा शेट्टी का डाइट प्लान

लोहड़ी पर ससुराल में बनाएं सरसों का साग, नोट करें Easy Recipe