बेटी की ईदी में भेजें प्रिटी ज़िंटा जैसे सूट, दामाद कहेंगे सुब्हानल्लाह

Lifestyle

बेटी की ईदी में भेजें प्रिटी ज़िंटा जैसे सूट, दामाद कहेंगे सुब्हानल्लाह

Image credits: our own
<p>मजेंटा कलर के प्लेन शरारा सेट पर प्रीति ने सिक्विन के काम का दुपट्टा लिया है जिस पर गोल्डन एंब्रायडर्ड लेस लगी है।  ईद में आप इस लुक को कॉपी करें अममी आपकी नजर उतारेंगी।</p>

मजेंटा शरारा सेट

मजेंटा कलर के प्लेन शरारा सेट पर प्रीति ने सिक्विन के काम का दुपट्टा लिया है जिस पर गोल्डन एंब्रायडर्ड लेस लगी है।  ईद में आप इस लुक को कॉपी करें अममी आपकी नजर उतारेंगी।

Image credits: our own
<p>व्हाइट अनारकली पर गोल्डन जरी का काम है प्रीति ने कानों में मैचिंग चांद बाली पहनी है और मैचिंग फुटवियर पहनी है। ईद के लिए यह लुक आपकी परफेक्ट चॉइस बन सकता है।</p>

व्हाइट अनारकली

व्हाइट अनारकली पर गोल्डन जरी का काम है प्रीति ने कानों में मैचिंग चांद बाली पहनी है और मैचिंग फुटवियर पहनी है। ईद के लिए यह लुक आपकी परफेक्ट चॉइस बन सकता है।

Image credits: our own
<p>यलो कलर की अनारकली पर प्रीति ने रेड दुपट्टा लिया है एक बार फिर वह सोबर लुक में है। अगर आप सिंपल नजर आना चाहती हैं तो प्रीति के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।</p>

यलो अनारकली

यलो कलर की अनारकली पर प्रीति ने रेड दुपट्टा लिया है एक बार फिर वह सोबर लुक में है। अगर आप सिंपल नजर आना चाहती हैं तो प्रीति के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: our own

मरून अनारकली

प्रीति ने फ्रंट हाई स्लिट मरून अनारकली पहनी है। कानों में उन्होंने हैवी इयररिंग पहनी है। हमेशा की तरह वह मिनिमल मेकअप में हैं। इस तरह का आउटफिट आपको Myntra पर ₹2000 में मिल जाएगा।

Image credits: our own

पिंक अनारकली कुर्ता सेट

पिंक कलर की अनारकली पर व्हाइट एंब्रॉयडरी है वही दुपट्टे पर क्रोशिया का वर्क है। इस आउटफिट के साथ मोतियों की इयररिंग शानदार लगेगी।

Image credits: our own

नेवी ब्लू वेलवेट कुर्ता सेट

वेलवेट कुर्ता सेट एवरग्रीन होता है और रॉयल माना जाता है। प्रीति ने इस आउटफिट के साथ ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग पहनी है जिसमें वह शानदार लग रही है।

 

Image credits: our own

ग्रीन अनारकली

ईद के लिए आप ओलिव कलर की ग्रीन अनारकली अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं ईद के साथ-साथ आप इसे मेहंदी के फंक्शन में भी पहन सकती हैं।

Image credits: our own

मां बनने के बाद बढ़ गया था करीना का वेट, ऐसे कम किया 20 KG वजन

मां-बाप का तलाक,टूटी शादी अब इस हसीना ने 7साल बड़े हीरो को बनाया हमसफर

राजकुमारी की तरह चाहिए खूबसूरत त्वचा, तो अदिति राव से जानिए इसका राज

खिल उठेगा तन, जब वियर करेंगी Aditi Rao Hydari के आउटफिट्स