Lifestyle

40 की उम्र में चाहिए बार्बी डॉल फिगर, फॉलो करें मौनी रॉय का डाइट चार्ट

Image credits: our own

बार्बी डॉल फिगर है मौनी का

अगले साल मौनी रॉय 40 साल की हो जाएंगी लेकिन उनकी फिटनेस देख कर कोई भी उन्हें 20 साल का ही समझेगा।  चलिए बताते हैं मौनी की फिटनेस का राज़ 

Image credits: our own

ग्रीन टी

मौनी अपने दिन की शुरुआत ग्रीन टी से करती हैं।  ब्रेकफास्ट में मौनी को उपमा इडली, पोहा जैसे हल्के और हेल्दी ब्रेकफास्ट खाना पसंद है। वो कम से कम दिन भर में 8 से 10 गिलास पीती है

Image credits: our own

सलाद फल और सब्जियां

मौनी लंच में दाल,ग्रीन सलाद फल और सब्जियां खाती हैं। खाने में वो सब्जियां भरपूर मात्रा में खाती हैं क्यों की इसमें कैलोरी कम होती है। इसके अलावा वो अन्य लिक्विड डाइट भी लेती हैं।

Image credits: our own

ओटमील और फ्रूट जूस

डिनर में मौनी  रोटी और सब्जी खाती हैं।  डिनर और लंच के बीच स्नेक्स में ओटमील और फ्रूट जूस लेना पसंद करती हैं। मौनी बाहर का खाना खाने की बजाय घर का खाना ज्यादा पसंद करती हैं।  

Image credits: our own

हेल्दी डाइट

मौनी हेल्दी डाइट का सेवन करती हैं।  वो दिन भर में 2 से 3 घंटे के अंतराल पर कुछ ना कुछ खाती पीती रहती हैं।  इससे उनके शरीर को भरपूर एनर्जी मिलती है और मेटाबॉलिज्म वेबूस्ट होता है। 

 

Image credits: our own

मूसली फ्रूट्स ओट्स

मौनी हर रोज़ एक बाउल भर के मूसली फ्रूट्स ओट्स खाती हैं। वैसे तो मौनी रॉय को चाइनीस फूड बहुत पसंद है लेकिन वह इसे सीमित मात्रा में खाती हैं।

Image credits: our own

ऑयल फ्री फूड

मौनी 2 हफ्ते तक ऑयल फ्री फूड खाती हैं15 दिन वो चीट डे के तौर पर सब कुछ खाती हैं।  इसके अलावा मौनी अल्कोहल सिगरेट से दूरी बना कर रखती हैं। 


 

 

Image credits: our own

बेटी की ईदी में भेजें प्रिटी ज़िंटा जैसे सूट, दामाद कहेंगे सुब्हानल्लाह

मां बनने के बाद बढ़ गया था करीना का वेट, ऐसे कम किया 20 KG वजन

मां-बाप का तलाक,टूटी शादी अब इस हसीना ने 7साल बड़े हीरो को बनाया हमसफर

राजकुमारी की तरह चाहिए खूबसूरत त्वचा, तो अदिति राव से जानिए इसका राज