40 की उम्र में चाहिए बार्बी डॉल फिगर, फॉलो करें मौनी रॉय का डाइट चार्ट
lifestyle Mar 27 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:our own
Hindi
बार्बी डॉल फिगर है मौनी का
अगले साल मौनी रॉय 40 साल की हो जाएंगी लेकिन उनकी फिटनेस देख कर कोई भी उन्हें 20 साल का ही समझेगा। चलिए बताते हैं मौनी की फिटनेस का राज़
Image credits: our own
Hindi
ग्रीन टी
मौनी अपने दिन की शुरुआत ग्रीन टी से करती हैं। ब्रेकफास्ट में मौनी को उपमा इडली, पोहा जैसे हल्के और हेल्दी ब्रेकफास्ट खाना पसंद है। वो कम से कम दिन भर में 8 से 10 गिलास पीती है
Image credits: our own
Hindi
सलाद फल और सब्जियां
मौनी लंच में दाल,ग्रीन सलाद फल और सब्जियां खाती हैं। खाने में वो सब्जियां भरपूर मात्रा में खाती हैं क्यों की इसमें कैलोरी कम होती है। इसके अलावा वो अन्य लिक्विड डाइट भी लेती हैं।
Image credits: our own
Hindi
ओटमील और फ्रूट जूस
डिनर में मौनी रोटी और सब्जी खाती हैं। डिनर और लंच के बीच स्नेक्स में ओटमील और फ्रूट जूस लेना पसंद करती हैं। मौनी बाहर का खाना खाने की बजाय घर का खाना ज्यादा पसंद करती हैं।
Image credits: our own
Hindi
हेल्दी डाइट
मौनी हेल्दी डाइट का सेवन करती हैं। वो दिन भर में 2 से 3 घंटे के अंतराल पर कुछ ना कुछ खाती पीती रहती हैं। इससे उनके शरीर को भरपूर एनर्जी मिलती है और मेटाबॉलिज्म वेबूस्ट होता है।
Image credits: our own
Hindi
मूसली फ्रूट्स ओट्स
मौनी हर रोज़ एक बाउल भर के मूसली फ्रूट्स ओट्स खाती हैं। वैसे तो मौनी रॉय को चाइनीस फूड बहुत पसंद है लेकिन वह इसे सीमित मात्रा में खाती हैं।
Image credits: our own
Hindi
ऑयल फ्री फूड
मौनी 2 हफ्ते तक ऑयल फ्री फूड खाती हैं15 दिन वो चीट डे के तौर पर सब कुछ खाती हैं। इसके अलावा मौनी अल्कोहल सिगरेट से दूरी बना कर रखती हैं।