Lifestyle

हर Party लुक में जान फूंक देंगे, ये 7 बोट नेट ब्लाउज डिजाइंस

Image credits: social media

मिरर वर्क नेट बोट नेक ब्लाउज

नेट फैब्रिक में बोट नेट ब्लाउज सेक्सी लुक देते हैं। आप नेकलाइन में फैशनेबल मिरर वर्क ब्लाउस पहन सकती हैं। साथ में मैचिंग मिरर वर्क या पर्ल ईयररिंग्स पहनें। 

Image credits: social media

स्लीवलेस बोट नेक ब्लाउज

अगर आपने हैवी साड़ी पहनी है तो साथ में स्लीवलेस प्लेन बोट नेक ब्लाइज पेयर कर सकती हैं। कानों में हैवी चांद बालियां आपके लुक को निखार देंगी। 

Image credits: social media

फुल स्लीव्स बोट नेक ब्लाउज

आप नेट साड़ी के साथ बोट नेट फुल स्लीव्स वेलवेट ब्लाउज सिंपल ज्वेलरी के साथ टीमअप करें। एम्ब्रॉयडर्ड ब्लाउज के साथ हैवी ज्वेलरी न पहनें। 

Image credits: social media

प्रिंटेड बोट नेक ब्लाउज डिजाइंस

लाइट ग्रीन साड़ी के साथ ब्लैक मैचिंग प्रिंटेड ब्लाउज बहुत खूबसूरत लगता है। आप साथ में ऑक्सीडाइस्ड ईयररिंग्स पेयर कर सकती हैं। प्रिंटेड ब्लाउज सिंपल साड़ी में चार चांद लगा देते हैं। 

Image credits: social media

कट वर्क बोट नेक ब्लाउज

प्लेन साड़ी के साथ Cut Work Boat Neck Blouse designs ग्लैमरस लुक देते हैं। आप साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्ट कलर ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: social media

कोल्ड शोल्डर बोट नेक ब्लाइज

कोल्ड शोल्डर ब्लाउज लुक को हॉट बना देते हैं। अबकी बार आपभी पार्टीवियर के लिए कोल्ड शोल्डर बोट नेक ब्लाइज कैरी करें। साथ में केवल हैवी ईयरिंग्स कैरी करें। 

Image credits: social media

लेस बोट नेक ब्लाउज

Laced Boat Neck Blouse Designs में गले में लेस वर्क होता है। आपको ऐसे ब्लाउज के साथ ज्वेलरी पहनने की जरूरत नहीं है। 
 

Image credits: social media

कभी 100KG के होने पर ट्रोल हुए थे Jr NTR,अब फिटनेस की दुनिया दिवानी

लाखों फैंस के लिए स्पेशल ट्रेन, 80 Cr का जेट, Junior NTR के जलवे

गर्मी में बढ़ेगा महफिल का पारा, जब पहनकर निकलेंगी ऐसे Blouse Designs

रस्किन बॉन्ड की तरह आप भी बन जाएंगे लेखक!घूम आएं पहाड़ों की रानी मसूरी