Lifestyle

धक-धक धड़केगा पतिदेव का दिल! बनवा लें Madhuri Dixit से 7 Blouse Design

Image credits: insta

बो बैक ब्लाउज डिजाइन

साीक्वेन साड़ी के साथ स्लीवलेस साीक्वेन ब्लाउज की खास बात उसके बो बैक ब्लाउज डिजाइन है। आप टेलर से कहकर साटन बो क्रिएट करा सकती हैं। 

Image credits: insta

रफल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन

स्लीवलेस ब्लाउज में रफल वर्क माधुरी के लुक में चार चांद लगा रहा है।आप साड़ी के साथ भी ऐसा ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: insta

कट आउट ब्लाउज डिजाइन

फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी के साथ कट आउट ब्लाउज लुक को इनहेंस कर देते हैं। आप ऐसे लुक को हाइलाइट करने के लिए कुंदन ईयररिंग्स और ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: insta

प्लीटेड डिजाइनर ब्लाउज

आपने प्लीटेड टॉप और स्कर्ट जरूर पहनी होगी। इस बार माधुरी दीक्षित की तरह प्लीटेड डिजाइनर ब्लाउज कैरी करें। ऐसे ब्लाउज आपके लुक को निखार देंगे। 

Image credits: insta

थ्रेड एम्ब्रॉयडरी ब्लाज डिजाइन

गर्मियों में व्हाइट थ्रेड के साथ  एम्ब्रॉयडरी ब्लाज डिजाइन आंखों को राहत पहुंचाते हैं। आप लहंगे या फिर साड़ी के साथ मैचिंग  एम्ब्रॉयडरी ब्लाज कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: insta

मिरर वर्क ब्लाउज विद श्रग

मिरर वर्क के साथ माधुरी ने  श्रग ब्लाउज कैरी किया है। प्लेन साड़ी में  श्रग ब्लाउज में हैवी वर्क बहुत खूबसूरत लग रहा है। 

Image credits: insta

एम्बेलिस्ड ब्लाउज

Embellished Blouse  हैवी वर्क वाले ब्लाउज होते हैं। पार्टीवियर के लिए अगर आप हैवी लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो माधुरी दीक्षित जैसे फुल स्लीव्स एम्बेलिस्ड ब्लाउज बनवा सकती हैं। 

Image credits: insta

दुल्हन भाएगी पिया के मन को, जब पहनेगी हीरामंडी गैंग सी 7 नोज़ रिंग

सिंगल मदर हैं हीरामंडी की वहीदा, 5 साल की बेटी की कर रही है परवरिश

आजादी से पहले कैसे थे होटल?100 कमरे, बिन बिजली ऐसा होता था काम

55 में लगेंगी 25 सी जवां,पहनें हीरा मंडी की मल्लिका जान के 8 कुरता सेट