55 में लगेंगी 25 सी जवां,पहनें हीरा मंडी की मल्लिका जान के 8 कुरता सेट
Image credits: our own
पिंक शरारा कुर्ता सेट
अगर आप लाइट शेड में शरारा कुर्ता सेट तलाश रही हैं तो, मनीषा के इस आउटफिट को कॉपी कर सकती हैं। मनीषा ने यहां खुले बाल और न्यूड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: our own
येलो स्कर्ट कुर्ता सेट
गोल्डन कुर्ते पर मनीषा ने येलो स्कर्ट और दुपट्टा कैरी किया है। बालों की ब्रेड बनाया है और न्यूड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है जिसमें वह बहुत प्यारी लग रही है।
Image credits: our own
सी ग्रीन शरारा सूट
गर्मियों के लिए मनीषा कोइराला का यह सी ग्रीन कॉटन शरारा सेट स्टाइलिश के साथ कंफर्टेबल भी रहेगा। इसके साथ चांद बाली सुंदर लगेगी।
Image credits: our own
काफ्तान कुर्ता सेट
काफ्तान कुर्ता सेट गर्मियों के लिए कंफर्टेबल आउटफिट होता है जिसे पहनकर आप स्टाइलिश और ग्रेसफुल लगती हैं । मनीषा ने काफ्तान के साथ पैंट पहनी है, गोल्डन फुटवियर से टीम अप किया है।
Image credits: our own
पिंक शरारा सेट
पिंक कलर के गोटा पट्टी शरारा सेट को पहन कर आप किसी शहजादी से काम नहीं लगेंगी। इसके साथ मैचिंग इयररिंग आपके लुक में चार चांद लगा देगा देगा।
Image credits: our own
ब्लू ब्रोकेड शरारा सेट
अगर आप गॉडी शरारा सेट पहनना चाहती है तो मनीषा के ब्रोकेड शरारा सेट को कॉपी कर सकती हैं । मनीशा ने यहां लाइट मेकअप और बन से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: our own
अनारकली कुर्ता सेट
शादी ब्याह में अगर हैवी अनारकली पहनना चाहती हैं तो मनीषा कोइराला के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। इसके साथ मनीषा ने एचडी मेकअप और ड्रॉप इयररिंग कैरी किया है।