सिंगल मदर हैं हीरामंडी की वहीदा, 5 साल की बेटी की कर रही है परवरिश
Image credits: our own
39 साल की संजीदा अकेले पाल रही हैं बेटी
वेब सीरीज हीरा मंडी में संजीदा शेख वहीदा के रोल में है और उनके किरदार की खूब तारीफ हो रही है। रियल लाइफ में संजीदा सिंगल मदर है और अपनी बेटी की परवरिश अकेले कर रही है।
Image credits: stockphoto
सरोगेसी से पैदा हुई थी बेटी
संजीदा ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड आमिर अली से शादी किया था लेकिन शादी के 8 साल बाद साल 2021 में दोनों का तलाक हो गया। 2019 में सरोगेसी से दोनों की बेटी पैदा हुई थी।
Image credits: our own
डिवोर्स के बाद संजीदा को मिली बेटी की कस्टडी
संजीदा की बेटी का नाम आयरा है। 2021 में हस्बैंड से डिवोर्स होने के बाद आयरा की कस्टडी संजीदा को दे दी गई थी।
Image credits: our own
चार साल की है संजीदा की बेटी
संजीदा की बेटी 4 साल की है और अक्सर वो संजीदा के साथ फोटो शूट में नज़र आती हैं।
Image credits: our own
इंस्टा पर नजर आता है संजीदा का बेटी के साथ स्पेशल बॉण्ड
अपनी इंस्टा पोस्ट के जरिए संजीदा अक्सर अपनी बेटी के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं जिसे फैंस बहुत पसंद करते हैं।
Image credits: our own
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर बना संजीदा की शादी टूटने की वजह
संजीदा और आमिर का शुमार टीवी के क्यूट कपल्स में होता था लेकिन एक्टर हर्षवर्धन राणे के साथ संजीदा की बढ़ती नजदीकियों के कारण आमिर और संजीदा का रिश्ता टूट गया।