दुल्हन भाएगी पिया के मन को, जब पहनेगी हीरामंडी गैंग सी 7 नोज़ रिंग
Image credits: our own
कुंदन हेवी नथ
अगर आप कुंदन की भारी नथ ढूंढ रही हैं तो शरमीन सैगल की इस नाथ को कॉपी कर सकती हैं। शरमीन ने यहां मैचिंग मांग टीका लगाया है जिससे उनकी सुंदरता में चार चांद लग गए हैं।
Image credits: our own
स्टोन नाथ
अदिति ने यहां स्टोन की हल्की नथ पहनी है जिसके साथ उन्होंने कुंदन की भारी ज्वेलरी पेयर किया है। आप चाहे तो अदिति स्टाइल की भी नथ कॉपी कर सकती हैं।
Image credits: our own
नॉन पियरसिंग नथ
मनीषा कोइराला ने यहां नॉन पियर्सिंग नथ पहना है जो मोती और कुंदन की है। बहुत सी ब्राइड नॉन पियर्सिंग नथ पसंद पसंद करती हैं उनके लिए मनीषा की यह नथ परफेक्ट रहेगी।
Image credits: our own
मोतियों की नथ
अगर आप छोटी और हल्की नथ ढूंढ रही है तो सोनाक्षी सिन्हा की हरी मोती की नथ बेस्ट ऑप्शन है। इस तरह की नथ मार्केट में आसानी से मिल जाएगी।
Image credits: our own
प्लेन नथ
ऋचा ने यहां प्लेन नथ पहना है जिसमें सिर्फ दो मोती है। इसके साथ भड़कीली ज्वेलरी सुंदर लगेगी।
Image credits: our own
कुंदन नथ
संजीदा ने यहां एक फूल की कुंदन नाथ पहना है जिसमें मोतियों का सहारा लगा है इस तरह की नथ आप आम दिनों के फंक्शन में भी पहन सकती हैं।