Hindi

टुकुर टुकुर देखेंगे सब, जब पहनेंगी Kiara Advani के 10 Sexy ब्लाउज

Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी स्लीवलेस ब्लाउज

विंटर वेडिंग के लिए आप हैवी एंब्रॉयडरी स्लीवलेस ब्लाउज के साथ सिंपल साड़ी वियर कर सकती हैं। ये ऐलीगेंट लुक देता है। आप कियारा की तरह चोकर नेकलेस संग लुक कंप्लीट करें। 

Image credits: insta
Hindi

वेलवेट ब्लाउज

वेलवेट ब्लाउज कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते। आप कियारा के यलो वेलवेट ब्लाउज से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। लहंगे के साथ इस तरह के ब्लाउज खूब जंचते हैं। 

Image credits: insta
Hindi

टाइनोट ब्लाउज डिजाइन

डिफरेंट लुक चाहिए तो कियारा की तरह टाइनोट ब्लाउज ट्राई करें। लहंगा हो साड़ी दोनों के साथ ये ब्लाउज जंचते हैं। साड़ी हैवी है तो नो ज्वेलरी लुक वहीं साड़ी हैवी तो इयररिंग्स पहनें। 

Image credits: insta
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज

कियारा वेलवेट ब्रालेट ब्लाउज में हूर लग रही हैं। आप एक्ट्रेस की तरह वेलवेट ब्लाउज को वियर कर सकती हैं। इसके साथ चोकर ज्वेलरी और मिनिमल मेकअप परफेक्ट रहेगा। 

Image credits: insta
Hindi

वी नेक ब्लाउज

कियारा ने पिंक पर्ल लहंगे के साथ वी नेक ब्लाउज पहना है जो बैकलैस है। आप भी शादी में अटायर को ग्लैम लुक देने के लिए इस तरह का ब्लाउज सिलवा सकती हैं। इसके साथ ग्लॉसी मेकअप करें। 

Image credits: insta
Hindi

शोल्डरलेस ब्लाउज

शोल्डरलेस ब्लाउज ट्रेंड में हैं। अगर आप रिवीलिंग पहनना पसंद करती हैं। तो इस ब्लाउज डिजाइन को ऑप्शन बना सकती हैं। लहंगा और साड़ी दोनों के साथ ये ब्लाउज परफेक्ट रहते हैं। 

Image credits: insta
Hindi

प्रिंटेड ब्लाउज

कियारा ग्रीन चिकनकरी साड़ी में हसीन लग रही हैं। उन्होंने प्रिंटेड स्लीवलेस ब्लाउज के साथ इसे पेयर किया है। आप साड़ी को अलग लुक देना चाहती हैं तो प्रिंटेड ब्लाउज पहनें। 

Image credits: insta
Hindi

स्वीटनेक लाइन ब्लाउज

स्वीटनेक लाइन ब्लाउज न ज्यादा रिवीलिंग होते हैं और न ही ओल्ड फैशन। लहंगे को ग्लैमरस बनाने के लिए इस तरह के ब्लाउज बेस्ट रहते हैं। 

Image credits: insta
Hindi

जैकेट ब्लाउज डिजाइन

कियारा का सिल्वप जैकेट ब्लाउज डिजाइन प्यारा लुक दे रहा है। अगर आप रिवीलिंग पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह का ब्लाउज डिजाइन करवा सकती हैं। 

Image credits: insta

शादी में लगेंगी पटोला, पहनें अंकिता लोखंडे से Anupama तक के 8 Blouse

शादी के दिन खिल उठेंगी आप, घर पर ऐसे करें प्री ब्राइडल स्किन केयर

Tulsi Vivah पर 10 मिनट में बनाएं गन्ने की खीर,जानें आसान रेसिपी

200 की साड़ी लगेगी दो हजारी, चुराएं Taapsee Pannu के Hot लुक