Raksha Bandhan 2023: राखी से पहले लगाएं ये फेसपैक, दमक उठेगा चहेरा

Lifestyle

Raksha Bandhan 2023: राखी से पहले लगाएं ये फेसपैक, दमक उठेगा चहेरा

Image credits: Getty
<p> रक्षाबंधन नजदीक है। हर बहन को सजधज कर भाई को राखी बांधने का क्रेज होता है लेकिन चेहरे की डलनेस उनका लुक बिगड़ रही है ऐसे में कुछ फटाफट फेस पैक आपको ग्लोइंग स्किन दे सकते हैं।</p>

रक्षाबंधन पर पाएं इंस्टेंट ग्लो

 रक्षाबंधन नजदीक है। हर बहन को सजधज कर भाई को राखी बांधने का क्रेज होता है लेकिन चेहरे की डलनेस उनका लुक बिगड़ रही है ऐसे में कुछ फटाफट फेस पैक आपको ग्लोइंग स्किन दे सकते हैं।

Image credits: Getty
<p>ओट्स फेस पैक चेहरे से टैनिंग हटाने का काम करता है और नेचुरल ग्लो के साथ मॉइश्चराइजर करता है। आप ओट्स को पीसकर पाउडर बना ले इसे छाछ और शहद के साथ मिक्स कर फेस पर लगा लें।</p>

ओट्स फेस पैक

ओट्स फेस पैक चेहरे से टैनिंग हटाने का काम करता है और नेचुरल ग्लो के साथ मॉइश्चराइजर करता है। आप ओट्स को पीसकर पाउडर बना ले इसे छाछ और शहद के साथ मिक्स कर फेस पर लगा लें।

Image credits: Getty
<p>चावल के आटे से स्क्रीन की क्लीनिंग होती है। चावल के आटे में रोज वॉटर या चंदन का पाउडर मिक्स कर ले। चेहरे पर लगाकर मसाज करें और कुछ देर बाद मुंह धो लें ये आपको इंस्टेंट ग्लो देगा।</p>

चावल का आटा

चावल के आटे से स्क्रीन की क्लीनिंग होती है। चावल के आटे में रोज वॉटर या चंदन का पाउडर मिक्स कर ले। चेहरे पर लगाकर मसाज करें और कुछ देर बाद मुंह धो लें ये आपको इंस्टेंट ग्लो देगा।

Image credits: Getty

हल्दी और बेसन

चेहरे को निखरा और सुंदर बनाने के लिए हल्दी में बेसन और गुलाब जल को मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक ऐसे ही रखें। फिर पानी से धो लें। ये आपको निखरी स्किन देता है।

Image credits: Getty

एग फेस मास्क

एग फेस मास्क इंस्टेंट निखार लाने के लिए बेस्ट है। अंडे की सफेदी में नींबू, शहद मिलाएं और इसे चेहरे पर लगा लें। 15 से 20 मिनट बाद  ॉचेहरा धो लें इससे चेहरा दमक उठेगा।

Image credits: Getty

बादाम शहद फेस पैक

भीगे हुए बादाम को पीस लें और उसमें शहद मिक्स करें और इसे अच्छी तरह से चेहरे पर लगाएं। करीब 15 मिनट बाद चेहरे को धो लें। इससे आपको इंस्टेंट ग्लो मिलता है।

Image credits: Getty

आलू का रस

 चेहरे पर आलू का रस लगाने से स्क्रीन चमक जाती है। आप दो चम्मच आलू के रस में हल्दी मिलाएं और फिर चेहरे पर लगा ले और इसे 5 मिनट बाद धो लें। 
 

Image credits: social media

रोज वॉटर

रोज वॉटर नेचुरल गुलाबीपन देने के लिए जाना जाता है। कॉटन की मदद से रोजाना रोज वाटर का यूज करें। इससे आपको मेकअप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आपका नेचुरल ग्लो बना रहेगा।

Image credits: Getty

Anupama जैसी राखी पर पहनें 10 साड़ियां, भाई भी करेगा तारीफ

Rakhi Songs: भाई-बहन के प्यार में चार चांद लगाते हैं ये फिल्म गानें

घंटों वर्कवाउट, सधा हुआ डाइट प्लान, ऐसे गोल्डन ब्वाय बनें नीरज चोपड़ा

प्लस साइज गर्ल्स के लिए राखी पर बेस्ट रहेंगे गीता कपूर के 10 एथनिक सूट