Lifestyle
रक्षाबंधन नजदीक है। हर बहन को सजधज कर भाई को राखी बांधने का क्रेज होता है लेकिन चेहरे की डलनेस उनका लुक बिगड़ रही है ऐसे में कुछ फटाफट फेस पैक आपको ग्लोइंग स्किन दे सकते हैं।
ओट्स फेस पैक चेहरे से टैनिंग हटाने का काम करता है और नेचुरल ग्लो के साथ मॉइश्चराइजर करता है। आप ओट्स को पीसकर पाउडर बना ले इसे छाछ और शहद के साथ मिक्स कर फेस पर लगा लें।
चावल के आटे से स्क्रीन की क्लीनिंग होती है। चावल के आटे में रोज वॉटर या चंदन का पाउडर मिक्स कर ले। चेहरे पर लगाकर मसाज करें और कुछ देर बाद मुंह धो लें ये आपको इंस्टेंट ग्लो देगा।
चेहरे को निखरा और सुंदर बनाने के लिए हल्दी में बेसन और गुलाब जल को मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक ऐसे ही रखें। फिर पानी से धो लें। ये आपको निखरी स्किन देता है।
एग फेस मास्क इंस्टेंट निखार लाने के लिए बेस्ट है। अंडे की सफेदी में नींबू, शहद मिलाएं और इसे चेहरे पर लगा लें। 15 से 20 मिनट बाद ॉचेहरा धो लें इससे चेहरा दमक उठेगा।
भीगे हुए बादाम को पीस लें और उसमें शहद मिक्स करें और इसे अच्छी तरह से चेहरे पर लगाएं। करीब 15 मिनट बाद चेहरे को धो लें। इससे आपको इंस्टेंट ग्लो मिलता है।
चेहरे पर आलू का रस लगाने से स्क्रीन चमक जाती है। आप दो चम्मच आलू के रस में हल्दी मिलाएं और फिर चेहरे पर लगा ले और इसे 5 मिनट बाद धो लें।
रोज वॉटर नेचुरल गुलाबीपन देने के लिए जाना जाता है। कॉटन की मदद से रोजाना रोज वाटर का यूज करें। इससे आपको मेकअप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आपका नेचुरल ग्लो बना रहेगा।