Lifestyle

Eid पर 1K में हो जाएगा जुगाड़,Try करें Mahira Sharma के 8 ब्लाउज

Image credits: Instagram-mahira sharma

प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज

थाई स्लिट ब्लैक स्टोनवर्क साड़ी के साथ माहिरा शर्मा ने प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज कैरी किया। जहां दो मोटी स्ट्रिप दी गई हैं। आप ऐसा ब्लाउज किसी भी प्लेन साड़ी संग टीमअप कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram-mahira sharma

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

इन दिनों ब्रालेट पैर्टन पर स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज ट्रेंड में है। माहिरा शर्मा ने प्लेन शिफॉन साड़ी के साथ इसे स्टाइल किया है। आप सिल्वर इयररिंग्स संग लुक कंप्लीट कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram-mahira sharma

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

यंग गर्ल्स पार्टी के लिए माहिरा शर्मा जैसा ब्लाउज चुन सकती हैं। वी नेक डिजाइन में ब्लाउज सेसी लग रहा है। आप भी सेटल मेकअप और शिफॉन साड़ी के साथ इसे स्टाइल करें।

Image credits: Instagram-mahira sharma

सिल्वर एंब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन

माहिरा शर्मा ने सिल्वर एंब्रॉयडरी में वी नेक ब्लाउज टीमअप किया है। अगर आप पार्टी वियर ब्लाउज की तलाश में है तो इसे चुन सकती हैं। आप इसे लहंगे-साड़ी संग रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram-mahira sharma

मोनोक्रोम ब्लाउज डिजाइन

मोनोक्रोम साड़ी के साथ माहिरा शर्मा ने ब्लून स्लीव में स्वीट नेकलाइन ब्लाउज कैरी किया है। ब्लाउज के नीचे लगी मिरर लटकन प्यूजन क्रिएट कर रही है। आप ये लुक ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram-mahira sharma

साटन ब्लाउज डिजाइन

सेसी लुक के लिए आप माहिरा शर्मा जैसा साटन ब्लाउज चुन सकती है। एक्ट्रेस ने नूडल्स स्ट्रिप पर इसे कैरी किया है। आप मिनिमल मेकअप संग इसे टीअप कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram-mahira sharma

बैकलेस ब्लाउज डिजाइन

अब डोरी या फिर स्ट्रिप की जगह आप माहिरा शर्मा जैसा बेल्ट बैकलेस ब्लाउज चुन सकती हैं। ये डिफरेंट होने के साथ यूनिक भी है। ये डिजाइन लहंगे के साथ ज्यादा खिलेगी। 

Image credits: Instagram-mahira sharma

मल्टी स्ट्रिप ब्लाउज डिजाइन

पिंक-व्हाइट साड़ी संग माहिरा शर्मा फैशन गोल्स दे रही हैं। उन्होंने डीप नेक पर मल्टी स्ट्रिप ब्लाउज चुना है। आप भी ऐसा डिजाइन प्लेन या फिर जॉर्जट साड़ी के साथ टीमअप कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram-mahira sharma

शौहर की आंखों का बनेंगी नूर, Eid पर स्टाइल करें ये 8 सूट डिजाइन

चारों तरफ फैल जाएगा हुस्न का हल्ला,जब पहनेंगी Kiara Aadvani सी Saree

बहुओं के आगे Nita Ambani का जलवा,ऐसी जूलरी पहन ढाया कहर

100 Kg की थी सलमान की हिरोइन, ली ऐसी डाइट,Zareen को अब पहचानना मुश्किल