Hindi

50 प्लस वुमंस कैरी करें रवीना टंडन जैसी साड़ी-लगेंगी ग्रेसफुल

Hindi

लहरिया साड़ी

लहरिया साड़ी के साथ वी शेप का बैकलेस ब्लाउज रवीना के लुक को एनहांस कर रहा है। इस तरह की साड़ी मीशो पर 800 से हजार रुपए में आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: our own
Hindi

टिशु साड़ी

रवीना ने ब्रोकेड में तैयार हुई टिशु साड़ी पहनी है। ट्रेडिशनल गोल्ड ज्वेलरी कैरी किया है और बालों को खुला रखा है। किसी की वायरिंग में जाना है तो यह साड़ी आपके लुक को रॉयल बनाएगी। 

Image credits: our own
Hindi

ब्लैक स्ट्राइप्ड साड़ी

सिक्विन की स्ट्राइप्ड साड़ी में रवीना ने स्मोकी मेकअप किया है। इस लुक में वो गॉर्जियस लग रही है। इस तरह की कॉपी साड़ी मीशो पर आपको 1000 से ₹1200 में आसानी से मिल जाएगी

Image credits: our own
Hindi

इंडो वेस्टर्न साड़ी

अगर आपके पास समय की कमी है तो इंडो वेस्टर्न साड़ी पहन सकती हैं। इस लुक में आप ट्रेडिशनल के साथ स्मार्ट भी लगेंगे Myntra पर रेडी टू वियर साड़ियां आपको 2000में आसानी से मिल जाएंगी।

Image credits: our own
Hindi

मस्टर्ड ऑर्गेनसा साड़ी

मस्टर्ड कलर की ऑर्गेनसा साड़ी पर रवीना ने एमेराल्ड ज्वेलरी कैरी किया है। इस सदी में वह एकदम भारतीय नारी लग रही हैं और उनके इस लुक को लोगों ने खूब पसंद भी किया।

Image credits: our own
Hindi

रेड रफल साड़ी

रफल साड़ी इन दिनों फैशन में है।  रवीना ने मेटल की इयररिंग कैरी किया है बालों को खुला रखा है। रफल साड़ी आपको ऑनलाइन शॉपिंग एप पर ₹2000 में आसानी से मिल जाएगी।

 

Image credits: our own
Hindi

कॉफी ब्राउन साड़ी

कॉफी ब्राउन कलर रॉयल कलर माना जाता है रवीना एक बार फिर इस साड़ी में देसी अवतार में नजर आ रही है। बालों का उन्होंने जूड़ा बनाया है और गले में हल्का चोकर लिया है।

Image credits: our own

न लगेगी भूख, न होगी कमज़ोरी- रमज़ान में फॉलो करें ये डाइट चार्ट

तो इतना कमा लेती हैं दुनिया के अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा

कटरीना कैफ के स्टाइलिश झुमके पहने ,पतिदेव कहेंगे "आय हाय तेरा झुमका"

ऐसा शिवलिंग जिसकी हर साल बढ़ती लंबाई,मणि से जुड़ा अनकहा रहस्य