धड़क उठेगा मुंडों का दिल, पहनकर तो देखें Madhurima Tuli जैसी सूट-साड़ी
Image credits: insta
डीपनेक अनारकली सूट
मधुरिमा तूली की तरह आप भी वी नेक पैर्टन पर फुल लेंथ अनारकली सूट खरीद सकती हैं। ये क्लीवेज को फ्लॉन्ट करेगा। आप नो जूलरी संग के साथ इसे रिक्रिएट करें।
Image credits: insta
थाई स्लिट साड़ी
मधुरिमा तूली की थाई स्लिट रिवीलिंग लुक के लिए बेस्ट ऑप्शन है। आप भी कॉकटेल पार्टी के लिए ये लुक ट्राई करें। साथ में ब्रालेट ब्लाउज अटायर में चार चांद लगाएगा।
Image credits: insta
ब्लैक लहंगा
मधुरिमा तूली का ब्लैक लहंगा डिजाइन अनमैरिड गर्ल्स के लिए बेस्ट है। आप भी राउंड नेक में ऐसा हैवी ब्लाउज स्कर्ट और लंहगे के साथ टीमअप कर सकती हैं।
Image credits: insta
ड्रिप स्कर्ट विद डिजाइनर ब्लाउज
आजकल ड्रिप स्कर्ट पहनने का ट्रेंड है। आप भी मधुरिमा तुली जैसा आउटफिट ट्राई कर सकती हैं। वेडिंग पार्टी के लिए ये अ़टायर बेस्ट लुक देगा।
Image credits: insta
रेड साड़ी
रेड साड़ी महफिल में जान डाल देती है। आप भी प्रिंट साड़ी के साथ कंट्रास्ट ब्लाउज वियर कर सकती हैं। मधुरिमा तुली ने स्वीहार्ट नेक ब्लाउज और ऑक्सीडेंट जूलरी पहनी है।
Image credits: insta
सीक्वेंन साड़ी
सीक्वेन साड़ी कम बजट में शानदार लुक देने के लिए बेस्ट है। आप भी ब्रालेट पैर्टन पर मधुरिमा तुली जैसा लुक क्रिएट कर सकती हैं। बाजार में 1500 के अंदर अच्छी ड्रेस मिल जाएगी।
Image credits: insta
प्लेन लहंगा विद डिजाइन ब्लाउज
मधुरिमा तुली ने रेड लहंगे को नूडल्स स्ट्रिप ब्लाउज के साथ टीमअप किया है। डिफरेंट लुक के लिए रफल दुपट्टा कैरी किया है। आप भी ये लुक क्रिएट करें साथ में सिल्वर जूलरी वियर करें।