मोहल्ले में ढाएंगी कयामत, स्टाइल करें Sunny Leone जैसे 8 ब्लाउज
Hindi

मोहल्ले में ढाएंगी कयामत, स्टाइल करें Sunny Leone जैसे 8 ब्लाउज

फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज डिजाइन
Hindi

फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज डिजाइन

राउंड नेक में सनी लियोनी का फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज स्टनिंग लग रहा है। जिसमें मिरर वर्क किया गया है। मिनिमल मेकअप के साथ ये गजब लगेगा। आप इसे प्रिंटेड साड़ी के साथ टीमअप करें। 

Image credits: insta
पर्ल डिजाइन ब्रालेट ब्लाउज
Hindi

पर्ल डिजाइन ब्रालेट ब्लाउज

रिवीलिंग लुक के लिए सनी लियोनी का पर्ल डिजाइ ब्रालेट परफेक्ट है। जिसमें सीक्वेन वर्क किया है। आप कंफर्ट के हिसाब से नेकलाइन रख सकती हैं। ये शिफॉन-साटन साड़ी संग खिलेंगे।

Image credits: insta
हैवी जरी वर्क ब्लाउज डिजाइन
Hindi

हैवी जरी वर्क ब्लाउज डिजाइन

अगर बिना ब्रा का ब्लाउज ढूंढ रही है तो जरी वर्क पैटर्न पर वी नेक ब्लाउज ट्राई करें। गोल्डन फैब्रिक पर ये ब्लाउज किसी भी साड़ी के साथ खिलेंगी। आप भी सनी का लुक रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

ब्रॉड नेक ब्लाउज डिजाइन

अगर आप शोल्डर फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो ट्रांसपेरेंट फैब्रिक पर सनी लियोनी की ब्रॉड नेक ब्लाउज चुनें। आप 700 के अंदर टेलर से ये डिजाइन सिलवा सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन

चोली कट डिजाइन के साथ हॉल्टर नेक स्ट्रिप में सनी लियोनी का ये ब्लाउज रिवीलिंग लुक के लिए परपफेक्ट है। इसके साथ जूलरी की जरुरत नहीं होगी। आप प्लेन साड़ी संग इसे टीमअप करें।

Image credits: insta
Hindi

प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज

सीक्वेंस पैर्टन पर सनी लियोनी का प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज फैंसी लगता है। आप इसे लहंगा-साड़ी संग वियर कर सकती हैं। साथ में चोकर नेकलेस अटायर को खूबसूरत लुक देगा। 

Image credits: insta
Hindi

फैदर स्लीव ब्लाउज डिजाइन

सनी लियोनी ने हार्ट शेप डिजाइन में हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज कैरी किया है। जहां फैदर स्लीव लुक को अट्रेक्टिव बना रहा है। आप भी लहंगे के साथ ये ब्लाउज डिजाइन चुन सकती हैं। 

Image credits: insta

धक-धक धड़केगा पतिदेव का दिल! बनवा लें Madhuri Dixit से 7 Blouse Design

दुल्हन भाएगी पिया के मन को, जब पहनेगी हीरामंडी गैंग सी 7 नोज़ रिंग

सिंगल मदर हैं हीरामंडी की वहीदा, 5 साल की बेटी की कर रही है परवरिश

55 में लगेंगी 25 सी जवां,पहनें हीरा मंडी की मल्लिका जान के 8 कुरता सेट