Lifestyle

साउथ इंडस्ट्री की इकलौती "लेडी स्टार" जिसके पास है प्राइवेट जेट

Image credits: our own

सबसे महंगी ऐक्ट्रेस हैं नयनतारा

नयनतारा साउथ इंडस्ट्री की सबसे महंगी ऐक्ट्रेस कही जाती हैं जिनके पास एक से बढ़ कर एक एक्सपेंसिव एसेसरीज़ हैं। 

 

 

Image credits: our own

100 करोड़ के घर में बसेरा

नयनतारा के पास तमिलनाडु से लेकर मुंबई तक 4 आलीशान घर हैं। वो जिस घर में रहती हैं उसकी कीमत 100 करोड़ रुपये का है जिसके अंदर ही सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल और मल्टीफंक्शनल जिम है। 

 

Image credits: our own

एक नहीं करोड़ो के चार घर की मालकिन

हैदराबाद के बंजारा हिल्स में नयनतारा के पास 30 करोड़ के 2 अपार्टमेंट है। मुंबई में इसी साल उन्होंने एक अपार्टमेंट खरीदा है। 


 

Image credits: our own

कारों की भी शौकीन

नयनतारा की सबसे महंगी कार 1.76 करोड़ रुपये की है। यह बीएमडब्ल्यू की 7 सीरीज कार है।  उनके पास 1 करोड़ की मर्सिडीज GLS350D है,  बीएमडब्ल्यू की ही 5 सीरीज भी है। 

Image credits: our own

प्राइवेट जेट वाली हीरोइन

देश मे कुछ अभिनेत्रियो के पास प्राइवेट जेट है।नयनतारा उनमे एक है।प्राइवेट जेट शिल्पा शेट्टी, प्रियंका चोपड़ा और माधुरी दीक्षित के पास है।उनके प्राइवेट जेट की कीमत 50 करोड़ रुपये है

Image credits: our own

साउथ की इकलौती प्राइवेट जेट वाली लेडी स्टार

नयनतारा साउथ इंडस्ट्री की इकलौती लेडी स्टार हैं जिनके पास प्राइवेट जेट है। वह अपने पति के साथ कई बार प्राइवेट जेट से छुट्टियां मनाने जाती हैं। 

 

Image credits: our own

बिज़नेस वुमन हैं नयनतारा

नयनतारा द लिप बाम कंपनी की भी निवेशक हैं।  उन्होंने इस कंपनी में 10 करोड़ रुपये का निवेश किया है। 

 

Image credits: our own

फिल्म प्रोड्यूसर हैं नयनतारा

नयनतारा यूएई में ऑयल बिजनेस में 100 करोड़ रुपये लगा चुकी हैं / वह फिल्मे प्रोड्यूस भी करती हैं।  नयनतारा की नेटवर्थ 3 00 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। 

Image credits: our own

मुस्लिम ना मराठी क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से Ira Khan ने क्यों की शादी?

शाहरुख़ के मन्नत से महंगा मुकेश अम्बानी का बाथरूम ! ये है कीमत

देसी लुक पर लट्टू हो जाएंगे पतिदेव,पहनें Tamannaah Bhatia के 10 ब्लाउज

श्लोका मेहता की बहन Diya Mehta के आगे हीरोइन फेल,करोड़ों में नेटवर्थ