Lifestyle

दुनिया का ऐसा राजा जिसके थे हजारों औरतों से संबंध,पैदा किए 800 बच्चे

Image credits: social media

इतिहास में राजाओं के बहादुरी के चर्चे

अगर इतिहास के पन्नों को पलट कर देखा जाए तो ऐसे ही कई राजा है जो अपने बहादुर के साथ निजी जीवन को लेकर भी चर्चा में रहे आज आपको दुनिया के एक ऐसे ही राजा से रूबरू कराएंगे।
 

Image credits: social media

इस राजा के हरम की शान बढ़ती थी 500 औरतें

हम बात कर रहे हैं मोरक्को के राजा इस्माइल इब्न शरीफ(Moulay Ismail Ibn Sharif) की जिसके हरम में 500 से ज्यादा औरतें थी जिनके चर्चे आज भी ही दूर-दूर तक होते हैं।

Image credits: social media

बहादुरी-क्रूरता के लिए फेमस था इस्माइल इब्न शरीफ

दुनिया के इतिहास में मोरक्को के अलवैत वंश के राजा इस्माइल इब्न शरीफ(Moulay Ismail Ibn Sharif)  दासों के साथ क्रूरता हजारों औरतों के साथ संबंध रखने के लिए मशहूर था।

Image credits: social media

महिलाओं से भरा था हरम

इस्माइल इब्न शरीफ ने 1672 से लेकर 1727 तक मोरक्को पर शासन किया। उसे महिलाओं के साथ रहने का शौक था बताया जाता है एक वक्त में उसके हरम में 500 से 2000 तक महिलाएं रहती थीं।

Image credits: social media

800 से ज्यादा बच्चों का पिता

इस्माइल इब्न शरीफ ने 867 बच्चे पैदा किए थे जिनमें 525 बेटे और 242 बेटियां थी। माना जाता है ये घोषित बच्चों की संख्या है जबकि अनऑफिशियल तौर पर यह संख्या 1000 से ज्यादा हो सकती है।

Image credits: social media

8 पत्नियों को मिला रानी का दर्जा

इस्माइल इब्न शरीफ ने 8 पत्नियों को मिला रानी का दर्जा दिया था। बाकी महिलाए हरम में रहकर राजा की सेवा करती और आराम से रहती थीं। 

 

Image credits: social media

बेहद क्रूर था इस्माइल इब्न शरीफ

इस्माइल इब्न शरीफ को मोरक्को के इतिहास का सबसे क्रूर शासक भी माना जाता है वह छोटी-छोटी बात पर दासों की जान ले लिया करते था इसके साथ ही उनके बहादुर के चर्चे भी खूब थे।

Image credits: social media

कोई नहीं कर सकता था सवाल

इस्माइल इब्न शरीफ वक्त का बहादुर राजा था जिसने कई युद्ध भी जीते थे ऐसे में वह महिलाओं को अपने साथ लेकर आता और हरम में रखता उससे सवाल करने की किसी की भी हिमाकत नहीं होती।

Image credits: social media
Find Next One