Mufti आज फेमस लग्जरी ब्रांड है। मेन्स प्रीमियम क्लोथ्स के लिए ये फेमस है। 2022-23 में कंपनी का रेवन्यू 500 करोड़ रहा क्या आप जानते हैं इसे सफल बनाने के पीछा किसका हाथ है?
दरअसल, हम बात कर रहे हैं मुफ्ती के संस्थापक कमल खुशलानी की। जिनकी मेहनत से मुफ्ती दुनिया का लग्जरी और प्रीमियम ब्रांड बन चुका है।
कमल खुशलानी ने दोस्तों और रिश्तेदारों से 10,000 रुपए उधार लेकर कंपनी की शुरुआत की थी। कमल ने 19 साल की उम्र में पिता को खो दिया था। परिवार के लिए उन्होंने कैसेट कंपनी में काम किया।
1998 में कमल ने Mufti की नींव रखी थी। शुरुआती दिनों में वह कपड़ों को बाइक पर लादकर ले जाते थे। बता दें,मुफ्ती देश का पहला ब्रांड था जिसने स्ट्रिच्ड जीन्स बनाने की शुरुआत की थी।
देशभर में मुफ्ती के 379 ब्रांड स्टोर, 89 बड़े फॉर्मेट स्टोर और 1305 मल्टी ब्रांड आउटलेट हैं। 2022-23 में कंपनी का रेवन्यू 498.18 करोड़ था।
मेंस क्लोथिंग ब्रांड के तौर मुफ्ती ने अलग पहचान बनाई है। इतना ही नहीं मुफ्ती अंबानी-टाटा के क्लोथिंग ब्रांड्स को कड़ी टक्कर देता है।