Lifestyle

बाप दादा की जायदाद बेच कर भी नहीं खरीद सकते ये जूते !अरबों में है कीमत

Image credits: our own

अरबों की कीमत में जूते

क्या आपको पता है दुनिया में सबसे महंगे जूतों की कीमत कितनी है। दुनिया में महंगे जूतों की बता करें तो इनकी कीमत भी अरबों में हैं 


 

Image credits: our own

झुमके से बन गया जूता

स्टुअर्ट वीट्ज़मैन रीटा हेवर्थ हील्स को बेहद खास तरह से बनाया गया है। स्टुअर्ट वेट्जमैन ने पुरानी हॉलीवुड एक्ट्रेस रिटा हेवर्थ के झुमके की एक जोड़ी को जूतों में बदल दिया है।

 

Image credits: our own

3 मिलियन डॉलर के जूते

स्टुअर्ट वीट्ज़मैन रीटा हेवर्थ हील्स के जूतों की कीमत 3 मिलियन डॉलर है। रिटा हेवर्थ के झुमके जूतों के सेंटर में दिखाई देते हैं। जूतों में नीलम, माणिक रत्न का इस्तेमाल किया गया है।

Image credits: our own

हीरे से बने जूते

हैरी विंस्टन रूबी स्लीपर्स  में 50 कैरेट के हीरे के अलावा 1350 कैरेट के माणिक भी शामिल हैं। जूतों की कीमत की बात करें तो यह 3 मिलियन डॉलर यानी करीब 24,70,42,368 रुपये है।

 

Image credits: our own

प्लैटिनम के जूते

डेबी विंघम हाई हील्स में दुनिया के सबसे महंगे रत्न जड़े हुए हैं।जूते की बॉडी प्लैटिनम से बनी है।इन जूतों के बाकी हिस्से में इस्तेमाल किया गया चमड़ा 24 कैरेट सोने से रंगा गया है।

Image credits: our own

15 मिलियन डॉलर की जूते

इस जूते को 18 कैरेट सोने के धागे का इस्तेमाल करके सिला गया था। डेबी विंघम हाई हील्स की कीमत करीब 15.1 मिलियन डॉलर यानी 1,24,34,46,495 रुपये है
 

Image credits: our own

एक जूते में 238 हीरे

पैशन डायमंड शूज  प्योर गोल्ड से बनाया गया है। इसकी कीमत 17 मिलियन डॉलर है। जदा दुबई और पैशन ज्वेलर्स ने इसे बनाया था। इसमें 15 कैरेट डी-ग्रेड डायमड और 238 हीरों का इस्तेमाल हुआ है

 

Image credits: our own

उल्का पिंड से बना जूता

दुनिया में अब तक बिका सबसे महंगा जूता मून स्टार शूज है। प्योर गोल्ड से बना है। इसमें 30 कैरेट के हीरे लगे हैं। साथ ही यह 1576 के एक उल्कापिंड से बनाया गया है।

Image credits: our own

हेलीकॉप्टर से जूतों की डिलेवरी

24 कैरेट सोने से बने मून स्टार शूज जूतों की पहली जोड़ी एंटोनियो विएट्री ने 2017 में बनाई थी। इन्हें ग्राहकों तक हेलीकॉप्टर से पहुंचाया गया था। इस की कीमत 19.9 मिलियन डॉलर है।

Image credits: our own
Find Next One