Lifestyle

हद से ज्यादा खाते हैं खीरा तो जाएं सावधान,नहीं तो भुगतना पड़ेगा अंजाम

Image credits: our own

गर्मियों में खीरे का सेवन

गर्मियों में ज्यादातर घरों में खीरे का सेवन किया जाता है। इसमें 80 प्रतिशत पानी होने के साथ के साथ कई पौषक तत्व होते हैं पर हद से ज्यादा किसी चीज का सेवन शरीर के लिए नुकसानदायक है। 

Image credits: social media

ज्यादा खीरा खाना भर सकता है भारी

अगर आप भी गर्मियों में हद से ज्यादा खीरा खाते हैं तो ये शरीर के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है, तो चलिए जानते हैं कि किस तरह ये आपको कैसे नुकसान पहुंचा सकता है। 

Image credits: social media

बढ़ जाती है एलर्जी की संभावना

अगर आप खरबूजा-तरबूजे के बीज,या सूरजमुखी के बीज से एलर्जिक हो जाते हैं तो संभावना है कि आप तरबूजे के बीज से भी आपको ये परेशानी हो सकती है।

Image credits: Freepik

फ्रिज में रखें खीरे का सीधे न करें सेवन

अगर आप भी सीधे, फ्रिज में रखें खीरे का सेवन करते हैं तो इस आदत को बदल दीजिए फ्रीज में खीरे का पानी नेचुरल तौर पर सूख जाता है,और अन्य सब्जियों के मुकाबले जल्द खराब होता है।

Image credits: Freepik

पेट की समस्या

खीरे में पानी की मात्रा ज्यादा होती है,अगर आप हद से ज्यादा खीरे का सेवन करते हैं तो इससे पाचन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। पेट दर्द-ऐंठन भी हो सकती है।

Image credits: Getty

प्रेग्नेंसी में ना करें खीरे का सेवन

खीरे में पानी का मात्रा ज्यादा होती है,ऐसे में अगर आप प्रेग्नेंट हैं तो ज्यादा खीरा खाने से मल में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 

Image credits: Getty

ब्लोटिंग की समस्या

खीर में पानी ज्यादा होता है, कई बार ये पेट फूलने की वजह का कारण बनता है और लोगों को ब्लोटिंग जैसी परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

Image credits: our own

Alia Bhatt की तरह आप भी फैशन ब्लंडर्स के लिए कहें "take it lightly'

पिता सुनाते हैं धार्मिक कथाएं, बेटी हैं इंग्लैंड से ग्रैजुएट 

Study: प्लास्टिक के कण खा रहा है इंसान, पहुंचेंगे सीधा दिमाग में..

गर्मी में होगा ठंडक का एहसास, वियर करें Hania Aamir जैसे कुर्ता सेट