Lifestyle

बेटे की शादी का इनविटेशन हाथ से लिखा मुकेश अंबानी ने !कार्ड हुआ लीक

Image credits: our own

अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेंट की शादी की डेट हुई तय

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। शादी का कार्ड सामने आया है जिसे मुकेश अम्बानी ने हाथ से लिखा है।

 

Image credits: our own

लम्बे समय से रिलेशन में थे अनंत और राधिका

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने पिछले साल सगाई की थी। दोनों कई सालों से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। अब आखिरकार दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। 

 

Image credits: our own

शादी की तैयारी शुरू

अंबानी परिवार में शादी की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। मुकेश अंबानी के होमटाउन जामनगर में प्री-वेडिंग फंक्शन होंगे। 

 

Image credits: our own

कार्ड हुआ वायरल

अनंत और राधिका की शादी का कार्ड जंगल थीम पर है। कार्ड के ऊपरी हिस्से में हिंदी में दोनों का पहला अक्षर लिखा हुआ है। बीच में अंबानी और मर्चेंट परिवार का नाम लिखा है। 

 

Image credits: our own

हाथ से लिखा हुआ इन्विटेशन

कार्ड के अलावा नीता और मुकेश ने मेहमानों के लिए हाथ से लिखा हुआ इन्विटेशन भी भेजा है, जिसमें उन्होंने प्री-वेडिंग फंक्शन के सभी डिटेल्स दी है।

 

 

Image credits: our own

मार्च में शुरू होंगी रस्मे

1 मार्च 2024 से दोनों की शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी। जामनगर में तीन दिनों तक राधिका और अनंत का प्री-वेडिंग फंक्शन होगा। हालांकि, वेडिंग कार्ड में शादी की तारीख मेंशन नहीं है।

Image credits: our own

इसलिए होगी होमटाउन में शादी

अंबानी परिवार अपने पूर्वजों के आशीर्वाद के साथ ही अपने बेटे की शादी करना चाहता है इसलिए वो अपने होमटाउन में वेडिंग फंक्शन रख रहे हैं।

Image credits: our own

पिछले साल हुई थी सगाई

राधिका और अनंत ने पिछले साल जनवरी में सगाई की थी।  राधिका, अंबानी परिवार के बेहद करीब हैं। अक्सर सास नीता  और ससुर मुकेश उन पर प्यार लुटाते देखे जाते हैं।  

Image credits: our own

लोहड़ी में मारेंगी लशकारे ! स्टाइल करें गॉर्जियस ऑउटफिट 

सासू मां उतारेंगी नज़र!जब मकर संक्रांति पर पहनेंगी आलिया भट्ट की साड़िया

टाईटैनिक का बाप है Icon of the seas,किराया सुन खुला रह जायेगा मुंह

मोहल्ले में लगेंगी 'परम सुंदरी',पहनें Rakul Preet Singh के 10 लहंगे