Lifestyle

BF प्यार में हो जाएगा गिरफ्तार! पहनें तारक की Jheel Mehta सी 8 outfits

Image credits: insta

स्लीवलेस कॉटन वन पीस ड्रेस

समर में हॉट लुक के लिए व्हाइट कॉटन वन पीस ड्रेस से बेहतर क्या ही होगा। आप भी झील की तरह आउटिंग के लिए ऐसी ड्रेस कैरी कर सकती हैं। साथ में ड्रॉप ईयररिंग्स कैरी करें। 

Image credits: insta

वन शोल्डर साटन ड्रेस

झील मेहता ने पिंक कलर की साटन वन ऑफ शोल्डर ड्रेस में बेहद प्यारी लग रही हैं। साथ में फंकी चेन ज्वेलरी उनके लुक गॉर्जियस बना रही है। 

Image credits: insta

मिनी ड्रेस विद डेनिम जैकेट

मिनी स्लीवलेस ड्रेस के साथ डेनिम जैकेट और बूट एलिगेंट लुक क्रिएट करते हैं। आप इस लुक के साथ सनग्लासेज वियर करें। 

Image credits: insta

स्ट्राइप्स कॉटन वन पीस

स्ट्राइप्स लाइट फैब्रिक ड्रेस गर्मियों में कूल लुक देती है। आप भी आउटिंग के लिए ऐसी ही कॉटन वन पीस ड्रेस कैरी कर सकती हैं। साथ में Multi Strap Sandals पेयर करें। 

Image credits: insta

फुल स्लीव्स क्रॉप टॉप विद पैंट

सिंपल लुक को गॉर्जियस कैसे बनाया जाए, ये कोई झील से सीखे। झील ने क्रॉप टॉप संद ब्लैक स्ट्रेट एंकल लेंथ पैंट से गेटअप पूरा किया है। 

Image credits: insta

एम्ब्रॉयडरी साटन शर्ट

आप सिंपल लुक के लिए झील की तरह सिल्क फैब्रिक की एम्ब्रॉयडरी शर्ट कैरी कर सकती हैं। शर्ट में  एम्ब्रॉयडरी वर्क थोड़ा है लेकिन यही इसकी यूनीकनेस है। 

Image credits: insta

ऑफ शोल्डर शीर टॉप विद स्कर्ट

Sheer Off-The-Shoulder Crop Top समर लुक के लिए बेस्ट हैं। झील ने साथ में मिनी व्हाइट स्कर्ट कैरी की है। आप भी ऐसे लुक में डेटिंग में जा सकती हैं। 
 

Image credits: insta

धड़क उठेगा मुंडों का दिल, पहनकर तो देखें Madhurima Tuli जैसी सूट-साड़ी

मोहल्ले में ढाएंगी कयामत, स्टाइल करें Sunny Leone जैसे 8 ब्लाउज

धक-धक धड़केगा पतिदेव का दिल! बनवा लें Madhuri Dixit से 7 Blouse Design

दुल्हन भाएगी पिया के मन को, जब पहनेगी हीरामंडी गैंग सी 7 नोज़ रिंग