Lifestyle

लगेंगी फूलों की रानी बहारों की मलका,जब पहनेंगी मीरा राजपूत के 7 सूट

Image credits: Instagram

मरून अनारकली

मीरा ने मरून प्लेन अनारकली पहनी है जिस पर प्रिंटेड दुपट्टा कैरी किया है। दुपट्टे के चारों तरफ गोल्डन लेस और टैसल लगे हुए हैं। मीरा ने खुले बाल, न्यूड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

बीज शरारा सेट

अगर आप किसी फंक्शन के लिए हैवी एथेनिक आउटफिट ढूंढ रही है तो मीरा का यह शरारा सेट बेहतर ऑप्शन हो सकता है। मीरा ने ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

मरून कुर्ता सेट

मरून कलर के कुर्ता सेट पर गोटा वर्क है। मीरा ने न्यूड मेकअप, खुले बाल और मोजड़ी से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

ऑफ व्हाइट कुरता सेट

ऑफ व्हाइट कुर्ता सेट पर हेवी वर्क है।  मीरा ने पेस्टल कलर के स्टोल, न्यूड मेकअप और बालों की पोनीटेल बनाकर लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

रेड पेप्लम शरारा सेट

रेड शरारा पर मीरा ने पेप्लम आलिया कट कुर्ता पहना है। स्टोन ज्वैलरी, खुले बाल और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

व्हाइट अनारकली

व्हाइट कलर की प्रिंटेड अनारकली गर्मियों के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। मीरा ने डायमंड इयररिंग और बालों की पोनीटेल बनाकर लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

नहीं होगी झंझट, पीरियड्स में पहनें ऐसी ड्रेस, फील करेंगी हल्का एंड कूल

पंचायत फेम Sanvikaa के 7 लुक, आपकी भोली-भाली इमेज को कर देंगे बोल्ड

चहेरे से बरेसगा नूर,जब 30+ वुमन पहनेंगी Divya Agarwal के Blouse Design

लड़के वाले करेंगे झट मंगनी पट ब्याह, पहने अंकिता लोखंडे की 8 साड़ी