पंचायत फेम Sanvikaa के 8 लुक, आपकी भोली-भाली इमेज को कर देंगे बोल्ड
Image credits: instagram/Sanvikaa
डीप नेक हाई थाई स्लिट ड्रेस
आप कॉकटेल पार्टी वियर लुक के लिए सानविका जैसी डीप नेक हाई थाई स्लिट ड्रेस से आइडिया ले सकती हैं। सीक्वेन ड्रेस के साथ कानों में स्टड्स कैरी करें।
Image credits: instagram/Sanvikaa
बॉडीकॉन ड्रेस
वेस्टर्न बॉडीकॉन ड्रेस से इंस्पिरेशन लेकर आप भी सानविका जैसी हॉट दिख सकती हैं। ब्लैक श्रग, हाई पोनी टेल और कानों में सिल्वर ड्रॉप ईयररिंग्स से लुक को इनहेंस करें।
Image credits: instagram/Sanvikaa
व्हाइट क्रॉसेट टॉप पैंट
सानविका का ये लुक किसी प्रोफेशनल से कम नहीं लग रहा है। वेवी हेयर और हूप्स में सानविका की बोल्ड इमेज को आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं। व्हाइट क्रॉसेट टॉप के ऊपर कोट कैरी कर सकती हैं।
Image credits: instagram/Sanvikaa
क्रॉप टॉप लूज पैंट
अगर आप आउटिंग के लिए जा रही हैं तो सानविका जैसी क्रॉप टॉप और लूज पैंट पहन सकती हैं। फंकी लुक के लिए ऊपर से ओपन शर्ट पहनना भी बेस्ट आइडिया है।
Image credits: instagram/Sanvikaa
फ्लोर लेंथ वन पीस ड्रेस
ब्राउन कलर के फ्लोर लेंथ वन पीस ड्रेस और स्ट्रेट हेयर आउटिंग के लिए परफेक्ट आउटफिट है। ऐसे ड्रेस के साथ आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
Image credits: instagram/Sanvikaa
शॉर्ट डेनिम लुक
अगर आपको ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करना है और हॉट भी दिखना है तो लूज टी-शर्ट को टक-इन कर शॉर्ट डेनिम के साथ पहनें।
Image credits: instagram/Sanvikaa
व्हाइट कुर्ता
पंचायत 2 की पिंकी यानी सानविका का ये लुक सिंपल और जबरदस्त है। आप व्हाइट प्लेन कुर्ते के साथ प्रिंटेड दुपट्टा और ऑक्सीडाइज्ड ईयररिंग्स पहन स्टाइलिश बना सकती हैं।