करोड़ों में Antilia के नौकरों की सैलरी,इस तरह आप भी पा सकते नौकरी
lifestyle Mar 20 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:facebook
Hindi
नीता अंबानी का राजमहल एंटीलिया
मुकेश-नीता अंबानी के राजमहल एंटीलिया दुनिया का सबसे महंगा घर है। 1500 करोड़ के रखरखाव के लिए 700 करोड़ कर्मचारी काम करते हैं लेकिन क्या कभी सोचा में यहा पर नौकरी कैसे मिलती है?
Image credits: Getty
Hindi
एंटीलिया में कैसे मिलती है नौकरी?
एंटीलिया में नौकरी पाना किसी कॉलेज में दाखिले पाने जैसा कठिन काम है। यहां पर जॉब के लिए स्पेशल एक्जाम देना होता है। इतना ही इंटरव्यू भी क्रैक करना पड़ता है तब ट्रेनिंग होती है।
Image credits: Getty
Hindi
एंटीलिया में नौकरी के लिए डिग्री आवश्यक
एंटीलिया में नौकरी करने के लिए होटल मैनेजमेंट की डिग्री आवश्यक है। गर,इस फील्ड से नहीं है तो आपका सपना टूट सकता है। बिना इस डिग्री यहां पर रिज्यूम देखा तक नहीं जाता है।
Image credits: our own
Hindi
नीता अंबानी देखती हैं सारा काम
घर में 600 नौकरों में कौन क्या काम कर रहा है, किसे किस पोस्ट पर रखना है मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये सभी चीजें नीता अंबानी डिसाइड करती हैं और उनकी हामी के बाद नौकरी दी जाती है।
Image credits: our own
Hindi
24 घंटे शिप्ट पर रहते हैं 600 कर्मचारी
एंटीलिया में नौकरों के काम का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां 24 घंटे ये शिफ्ट पर रहते हैं हालांकि ये रोटेशनल होती हैं। वहीं उन्हें रहने के लिए एंटीलिया में ही जगह दी गई है।
Image credits: Social media
Hindi
एंटीलिया में लग्जरी लाइफ जीते हैं नौकर
एंटीलिया में नौकरों को नाम कंपनी हायर करती है। वहीं वह अंबानी के राजमहल में लग्जरी लाइफ जीते हैं। प्राइवेट रुम से पर्सनल केयर की सारी सुविधा मिलती हैं जो आम इंसान नहीं उठा पाता।
Image credits: our own
Hindi
नौकरों को सालाना 24 लाख का पैकेज
रिपोर्ट्स की मानें तो एंटीलिया में झाड़ू-पोछा करने वाले 2 लाख महीना यानी 24 लाख सलाना पैकेज मिलता है। वहीं हायर पोस्ट पर ये सैलरी करोड़ों में होती है।