करोड़ों में Antilia के नौकरों की सैलरी,इस तरह आप भी पा सकते नौकरी

Lifestyle

करोड़ों में Antilia के नौकरों की सैलरी,इस तरह आप भी पा सकते नौकरी

Image credits: facebook
<p>मुकेश-नीता अंबानी के राजमहल एंटीलिया दुनिया का सबसे महंगा घर है। 1500 करोड़ के रखरखाव के लिए 700 करोड़ कर्मचारी काम करते हैं लेकिन क्या कभी सोचा में यहा पर नौकरी कैसे मिलती है?</p>

नीता अंबानी का राजमहल एंटीलिया

मुकेश-नीता अंबानी के राजमहल एंटीलिया दुनिया का सबसे महंगा घर है। 1500 करोड़ के रखरखाव के लिए 700 करोड़ कर्मचारी काम करते हैं लेकिन क्या कभी सोचा में यहा पर नौकरी कैसे मिलती है?

Image credits: Getty
<p>एंटीलिया में नौकरी पाना किसी कॉलेज में दाखिले पाने जैसा कठिन काम है। यहां पर जॉब के लिए स्पेशल एक्जाम देना होता है। इतना ही इंटरव्यू भी क्रैक करना पड़ता है  तब ट्रेनिंग होती है।</p>

एंटीलिया में कैसे मिलती है नौकरी?

एंटीलिया में नौकरी पाना किसी कॉलेज में दाखिले पाने जैसा कठिन काम है। यहां पर जॉब के लिए स्पेशल एक्जाम देना होता है। इतना ही इंटरव्यू भी क्रैक करना पड़ता है  तब ट्रेनिंग होती है।

Image credits: Getty
<p>एंटीलिया में नौकरी करने के लिए होटल मैनेजमेंट की डिग्री आवश्यक है। गर,इस फील्ड से नहीं है तो आपका सपना टूट सकता है। बिना इस डिग्री यहां पर रिज्यूम देखा तक नहीं जाता है। </p>

एंटीलिया में नौकरी के लिए डिग्री आवश्यक

एंटीलिया में नौकरी करने के लिए होटल मैनेजमेंट की डिग्री आवश्यक है। गर,इस फील्ड से नहीं है तो आपका सपना टूट सकता है। बिना इस डिग्री यहां पर रिज्यूम देखा तक नहीं जाता है। 

Image credits: our own

नीता अंबानी देखती हैं सारा काम

घर में 600 नौकरों में कौन क्या काम कर रहा है, किसे किस पोस्ट पर रखना है मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये सभी चीजें नीता अंबानी डिसाइड करती हैं और उनकी हामी के बाद नौकरी दी जाती है।

Image credits: our own

24 घंटे शिप्ट पर रहते हैं 600 कर्मचारी

एंटीलिया में नौकरों के काम का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां 24 घंटे ये शिफ्ट पर रहते हैं हालांकि ये रोटेशनल होती हैं। वहीं उन्हें रहने के लिए एंटीलिया में ही जगह दी गई है।

Image credits: Social media

एंटीलिया में लग्जरी लाइफ जीते हैं नौकर

एंटीलिया में नौकरों को नाम कंपनी हायर करती है। वहीं वह अंबानी के राजमहल में लग्जरी लाइफ जीते हैं। प्राइवेट रुम से पर्सनल केयर की सारी सुविधा मिलती हैं जो आम इंसान नहीं उठा पाता।

Image credits: our own

नौकरों को सालाना 24 लाख का पैकेज

रिपोर्ट्स की मानें तो एंटीलिया में झाड़ू-पोछा करने वाले 2 लाख महीना यानी 24 लाख सलाना पैकेज मिलता है। वहीं हायर पोस्ट पर ये सैलरी करोड़ों में होती है। 

Image credits: Social media

प्राइवेट पार्ट से लेकर थूक के सूप तक,इतना घिनौना खाना खाते चीन के लोग

पलटकर देखने को होंगे लोग मजबूर, पहनें प्लेन साड़ी विद Designer Blouse

मचल उठेगा पतिदेव का जिया,पहनें मिर्जापुर की बीना भाभी जैसी 10 Saree

200 करोड़ का जेट,250 लग्जरी गाड़ियां,आसमान में घर- भगोड़े अमीर की लाइफ