Lifestyle
मुकेश-नीता अंबानी के राजमहल एंटीलिया दुनिया का सबसे महंगा घर है। 1500 करोड़ के रखरखाव के लिए 700 करोड़ कर्मचारी काम करते हैं लेकिन क्या कभी सोचा में यहा पर नौकरी कैसे मिलती है?
एंटीलिया में नौकरी पाना किसी कॉलेज में दाखिले पाने जैसा कठिन काम है। यहां पर जॉब के लिए स्पेशल एक्जाम देना होता है। इतना ही इंटरव्यू भी क्रैक करना पड़ता है तब ट्रेनिंग होती है।
एंटीलिया में नौकरी करने के लिए होटल मैनेजमेंट की डिग्री आवश्यक है। गर,इस फील्ड से नहीं है तो आपका सपना टूट सकता है। बिना इस डिग्री यहां पर रिज्यूम देखा तक नहीं जाता है।
घर में 600 नौकरों में कौन क्या काम कर रहा है, किसे किस पोस्ट पर रखना है मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये सभी चीजें नीता अंबानी डिसाइड करती हैं और उनकी हामी के बाद नौकरी दी जाती है।
एंटीलिया में नौकरों के काम का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां 24 घंटे ये शिफ्ट पर रहते हैं हालांकि ये रोटेशनल होती हैं। वहीं उन्हें रहने के लिए एंटीलिया में ही जगह दी गई है।
एंटीलिया में नौकरों को नाम कंपनी हायर करती है। वहीं वह अंबानी के राजमहल में लग्जरी लाइफ जीते हैं। प्राइवेट रुम से पर्सनल केयर की सारी सुविधा मिलती हैं जो आम इंसान नहीं उठा पाता।
रिपोर्ट्स की मानें तो एंटीलिया में झाड़ू-पोछा करने वाले 2 लाख महीना यानी 24 लाख सलाना पैकेज मिलता है। वहीं हायर पोस्ट पर ये सैलरी करोड़ों में होती है।