Hindi

45+ में बनी रहेंगी जवां,Try करें Rani Mukherjee की 8 Nude Lipstick

Hindi

रोज पिंक न्यूड लिपस्टिक

रोज पिंक न्यूड लिपस्टिक उम्र को कम दिखाती है। अगर आप 40 प्लस हैं तो रानी मुखर्जी की रोज पिंक न्यूड शेड जरूर ट्राई करें। इस किसी डार्क आउटफिट के साथ वियर कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

कोलर लिपस्टिक शेड

आजकल न्यूड लिपस्टिक का जमाना है। अगर आप भी रानी मुखर्जी की तरह डस्की रंग रखती हैं तो कोलर लिपस्टिक शेड चुन सकती हैं। ये फेस फीचर को फ्लॉन्ट करने के साथ गजब लगती हैं।

Image credits: insta
Hindi

बेज न्यूड लिपस्टिक

हमेशा से लगता है कि डार्क कलर के साथ सुर्ख लिपस्टिक अच्छी लगती है नहीं अगर आउटफिट डार्क है तो लिपस्टिक न्यूड रखें। रानी ने रेड साड़ी संग बेज न्यूड लिपस्टिक वियर की है।

Image credits: insta
Hindi

कॉपर ब्राउन शेड

डस्की महिलाओं पर न्यूड शेड में कॉपर ब्राउन लिपस्टिक भी अच्छी लगती है। अगर आपने कभी इसे ट्राई नहीं किया है तो मार्केट में ऐसी लिपस्टिक ब्रांड के हिसाब से 500 के अंदर मिल जाएगी। 

Image credits: insta
Hindi

पीच न्यूड लिपस्टिक

पीच न्यूड लिपस्टिक वॉर्म टोन पर जंचते है। आप भी फैशियल फीच के साथ इसे वियर कर सकती है। रानी मुखर्जी ने रेड साड़ी हैवी जूलरी और नेकलेस संग इसे टीमअप किया है। 

Image credits: insta
Hindi

डीपर ब्राउन न्यूड लिपस्टिक

पिंक ऑर्गेंजा साड़ी,ब्लैक ब्लाउज और डीपर ब्राउन न्यूड लिपस्टिक में रानी मुखर्जी किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। आप भी ये शेड 700-800 में आराम से खरीद सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

न्यूड पिंक लिपस्टिक

अगर पिंक लिपस्टिक पसंद हैं तो न्यूड पिंक चुन सकती हैं। आजकल ग्लॉसी लिप भी खूब ट्रेंड में है। डिफरेंट लुक के लिए थोड़ा से लिपग्लॉस लगाएं।

Image credits: insta

करोड़ों में Antilia के नौकरों की सैलरी,इस तरह आप भी पा सकते नौकरी

पलटकर देखने को होंगे लोग मजबूर, पहनें प्लेन साड़ी विद Designer Blouse

मचल उठेगा पतिदेव का जिया,पहनें मिर्जापुर की बीना भाभी जैसी 10 Saree

200 करोड़ का जेट,250 लग्जरी गाड़ियां,आसमान में घर- भगोड़े अमीर की लाइफ