गर्मी में लेना है सर्दी का मजा, तो बैग पैक करें और घूम आएं Kashmir
Hindi

गर्मी में लेना है सर्दी का मजा, तो बैग पैक करें और घूम आएं Kashmir

दुनिया का स्वर्ग है कश्मीर
Hindi

दुनिया का स्वर्ग है कश्मीर

वैसे तो पूरा कश्मीर बहुत खूबसूरत है लेकिन कुछ जगह ऐसी है जहां पहुंच कर लगता है कि आप स्वर्ग में हैं। इनमे गुलमर्ग,लद्दाख ,सोनमर्ग,बालटाल,पहलगाम फेमस टूरिस्ट प्लेसेस हैं । 

Image credits: our own
पटनीटॉप (Patnitop)
Hindi

पटनीटॉप (Patnitop)

अगर आप कश्मीर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो पटनीटॉप जाना बिल्कुल ना भूले। पटनीटॉप में आपकी और पैराग्लाइडिंग का आनंद ले सकते हैं इसके अलावा यहां का सिग्नेचर फूड पतीसा बहुत मशहूर है।

Image credits: our own
गुलमर्ग (Gulmarg)
Hindi

गुलमर्ग (Gulmarg)

गुलमर्ग की सैर के दौरान आप गंडोला राइड ट्राई कर सकते हैं।   गुलमर्ग में  अलपत्थर नाम की  झील झील से आसमान छूते हिमालय पर्वतों का नजारा बेहद शानदार नजर आता है। 
 

Image credits: our own
Hindi

सोनमार्ग (Sonmarg)

सोनमार्ग  में चारों तरफ बर्फ है, ग्लेशियर है, और झील है। सोनमर्ग को लद्दाख का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है। यहां हिल स्टेशन में कैंपिंग का आनंद लिया जा सकता है

Image credits: our own
Hindi

पहलगाम (Pahalgam)

पहलगाम टूरिस्ट के लिए हमेशा से सेंटर आफ अट्रैक्शन रहा है क्योंकि यहां पर झील रिवर राफ्टिंग गोल्फिंग और कश्मीर की ट्रेडिशनल एसेट्स मौजूद है जिनकी खरीदारी आप कर सकते हैं।
 

Image credits: our own
Hindi

लेह लद्दाख (Leh Laddakh)

लेह लद्दाख हिमालय और काराकोरम से गिरा हुआ है।लद्दाख में पैंगोंग झील की खूबसूरती दुनिया भर में मशहूर है।पर्यटन स्थल में सियाचिन ग्लेशियर है जो प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है।

Image credits: our own

सासू मां भी लगेंगी स्टाइलिश, तोहफे में दे Manisha Koirala के सूट

चुभती जलती गर्मी होगी छू मंतर, जब पहनेंगी Shweta Tiwari के कॉटन सूट

47 में लगेंगी 25 की, साड़ी नहीं Rupali Ganguly के ये लुक करें कैरी

किसी सल्तनत की मलिका लगेंगी,Aditi Rao Hydari के अनारकली सूट पहन कर