मां हैं Stylish तो मदर्स डे पर गिफ्ट करें Neetu Kapoor ये 7 आउटफिट्स
lifestyle May 01 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:insta
Hindi
सीक्वेंस को-ऑर्ड्स में खूबसूरत दिखेंगी आपकी मॉम
नीतू कपूर भले ही 65 साल की हो गई हो लेकिन उनकी ब्यूटी और फैशनसेंस कमाल का है। आप मदर्स डे के मौके पर अपनी मां को नीतू कपूर जैसा को-ऑर्ड्स सेट दे सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
सीक्वेंन साड़ी के साथ नीतू कपूर का नेट लॉन्ग कट स्लीव्स ब्लाउज
ग्रीन और ब्लैक कलर का सीक्वेंन साड़ी विद नेट लॉन्ग कट स्लीव्स पार्टी वियर के लिए बेस्ट है। साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज टेलर आसानी से बना देगा।
Image credits: insta
Hindi
नीतू कपूर की साटन की फ्लोरल प्रिंट शर्ट लगेगी कूल
अगर आपकी मम्मी कैजुअल ड्रेस में फैशनेबल शर्ट पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह की शर्ट आप गिफ्ट कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
एम्ब्रॉयडरी कुर्ता सेट में आपकी मां लगेंगी बड़ी बहन जैसी
इस लुक के लिए नीतू कपूर को पूरे नंबर देने पड़ेंगे। पिंक कलर का एम्ब्रॉयडरी कुर्ता सेट बेहद प्यारा लग रहा है।
Image credits: insta
Hindi
प्लेन लुक टी-शर्ट में गॉर्जियस नीतू कपूर
नीतू कपूर का ये लुक सिंपल एंड डीसेंट है। डेनिम के साथ ब्लू कलर की शर्ट को कैजुअल लुक के लिए कैरी करना परफेक्ट रहेगा।
Image credits: insta
Hindi
मां को गिफ्ट करें नीतू कपूर की प्रिंटेड ब्लैक एंड व्हाइट टॉप
अगर आपकी मम्मी को डेनिम जींस पसंद है तो आप उन्हें नीतू कपूर जैसी प्रिंटेड ब्लैक एंड व्हाइट टॉप मदर्स डे के मौके में गिफ्ट कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
Mother's Day में मम्मी को गिफ्ट करें कॉलर लुक टॉप
प्लेन कॉलर लुक टॉप में नीतू कपूर डीसेंट लग रही हैं। साथ में लाइट कलर डेनिम लुक में चार चांद लगा रही है। आप इस नीतू कपूर के आउटफिट्स से आइडिया ले सकती हैं।