Hindi

रोज सुबह की कॉफी क्यों है फायदेमंद? रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा

Hindi

कॉफी पीने वालों के लिए नई रिसर्च का खुलासा

क्या आप जानते हैं कि सुबह की कॉफी पीना आपके दिल और स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हो सकता है? हाल ही में हुई एक रिसर्च ने यह चौंकाने वाला तथ्य सामने रखा है।

 

Image credits: Getty
Hindi

सुबह और दिन की कॉफी में क्या फर्क है?

सुबह कॉफी पीने से मृत्यु दर का जोखिम कम होता है। दिनभर कॉफी पीने वालों में ऐसा कोई फायदा नहीं देखा गया।

Image credits: google
Hindi

रिसर्च ने क्या बताया?

यूरोपियन हार्ट जर्नल में प्रकाशित रिसर्च के अनुसार, सुबह कॉफी पीने वालों में दिल की बीमारियों से मौत का खतरा 31% तक कम। किसी भी कारण से मृत्यु का जोखिम 16% तक घट जाता है।

Image credits: google
Hindi

रिसर्च में कौन-कौन हुआ शामिल?

1999 से 2018 के बीच 40,000+ वयस्कों का डेटा। इसमें तीन तरह के लोग शामिल थे, सुबह कॉफी पीने वाले। पूरे दिन कॉफी पीने वाले। कॉफी नहीं पीने वाले।

Image credits: Espresso vs other coffee types
Hindi

सुबह की कॉफी का दिल पर असर

रिसर्च में पाया गया कि सुबह की कॉफी पीने से हृदय रोग का खतरा कम होता है। दोपहर और रात की कॉफी से ऐसा लाभ नहीं देखा गया।

Image credits: Espresso vs other coffee types
Hindi

पूरे दिन कॉफी पीने से क्यों नहीं फायदा?

दिनभर कॉफी पीने से सर्कैडियन लय और मेलाटोनिन हार्मोन में गड़बड़ी हो सकती है। इससे सूजन, रक्तचाप और अन्य हृदय संबंधी जोखिम बढ़ सकते हैं।

Image credits: Espresso vs other coffee types
Hindi

स्वास्थ्य के लिए क्यों जरूरी है सुबह की कॉफी?

कैफीन शरीर में ऊर्जा बढ़ाने और चयापचय सुधारने में मदद करता है। यह टाइप 2 डायबिटीज और दिल की बीमारियों के खतरे को भी कम करता है।
 

Image credits: social media
Hindi

क्या कहती है रिसर्च टीम?

रिसर्च टीम के प्रमुख, डॉ. लू क्यूई का कहना है कि, "कॉफी के फायदे इसके पीने के समय पर निर्भर कर सकते हैं।" भविष्य में डाइट गाइडलाइन्स में समय का महत्व भी शामिल किया जा सकता है।

Image credits: Espresso vs other coffee types

किन लोगों के लिए सर्दियों में शकरकंद बन सकता है वरदान? जानिए यहां

शाम को जिम जाना सही या गलत? जानिए फैक्ट क्‍या

कब ज्यादा बढ़ता है ब्लड प्रेशर? सुबह या शाम, जानें सही जानकारी

माधुरी दीक्षित के पति डॉ. नेने के हेल्थ सीक्रेट्स, जो देंगे लंबी उम्र