मॉर्निंग वॉक vs ईवनिंग वॉक: कौन सा है सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद?
Hindi

मॉर्निंग वॉक vs ईवनिंग वॉक: कौन सा है सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद?

मॉर्निंग वॉक के फायदे
Hindi

मॉर्निंग वॉक के फायदे

सुबह के वक्त खाली पेट टहलने से कैलोरी बर्न होती है। मॉर्निंग वॉक एक नेचुरल स्टिमुलेंट है जो शरीर और मन को तरोताजा करता है।

Image credits: freepik
विटामिन डी का सोर्स
Hindi

विटामिन डी का सोर्स

सुबह की धूप में टहलने से आपको प्राकृतिक विटामिन डी मिलता है। यह हड्डियों की सेहत और इम्यून फंक्शन के लिए बेहद फायदेमंद है।

Image credits: freepik
सुबह की सैर–क्यों है एनर्जेटिक?
Hindi

सुबह की सैर–क्यों है एनर्जेटिक?

सुबह की सैर से आपका मूड बेहतर होता है और दिनभर के लिए ताजगी मिलती है। यह उन लोगों के लिए विशेष रूप से मददगार है जो सुबह एनर्जेटिक नहीं महसूस करते।
 

Image credits: freepik
Hindi

ईवनिंग वॉक के फायदे

शाम की सैर आपको तनावमुक्त करती है। पैदल चलने से एंडोर्फिन रिलीज होते हैं, जो मूड को बेहतर बनाते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

डिनर के बाद वॉक–पाचन में मदद

डिनर के बाद हल्की सैर से डाइजेशन में मदद मिलती है और पेट फूलने की समस्या कम होती है। यह खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जिन्हें भोजन के बाद भारीपन महसूस होता है।

Image credits: freepik
Hindi

बेहतर नींद के लिए ईवनिंग वॉक

शाम को पैदल चलने से सर्केडियन रिदम को रेगुलेट करने में मदद मिलती है। यह बेहतर नींद को बढ़ावा देता है और नींद न आने की समस्या को दूर करता है।

Image credits: freepik
Hindi

मॉर्निंग vs ईवनिंग–कौन सा वक्त है बेहतर?

दोनों ही सैरों के अपने फायदे हैं। मॉर्निंग वॉक कैलोरी बर्न करने में ज्यादा मददगार हो सकती है, जबकि शाम की सैर पाचन और ग्लूकोज लेवल को कंट्रोल करती है।

Image credits: freepik
Hindi

तनाव और मानसिक थकान

मॉर्निंग वॉक एक क्लीयर माइंड के लिए बेहतरीन है, जबकि ईवनिंग वॉक दिनभर के तनाव को कम करने में मदद करती है।

Image credits: freepik
Hindi

क्या है आपके लिए बेहतर?

यह पूरी तरह से आपकी जरूरत पर निर्भर करता है। लेकिन एक बात तय है कि जब भी मौका मिले, वॉक जरूर करनी चाहिए।

Image credits: freepik

दूध पीने का सही तरीका नहीं जानते? होते हैं ये बड़े नुकसान

गिनकर लाएं नीम के पत्ते-बनाएं सिरप, खून में जमे टॉक्सिन्स से छुटकारा

सर्दियों में हार्ट अटैक का खतरा क्यों बढ़ता है और कैसे बचें?

पनीर: प्रोटीन का खजाना, कच्चा खाएं या सब्जी बनाकर?