गिनकर लाएं नीम के पत्ते-बनाएं सिरप, खून में जमे टॉक्सिन्स से छुटकारा
Hindi

गिनकर लाएं नीम के पत्ते-बनाएं सिरप, खून में जमे टॉक्सिन्स से छुटकारा

खून में टॉक्सिन्स का असर
Hindi

खून में टॉक्सिन्स का असर

खून में टॉक्सिन्स की मौजूदगी अनहेल्दी खाने, प्रदूषण और खराब लाइफस्टाइल के कारण। ये टॉक्सिन्स शरीर में कई समस्याएं पैदा कर सकते हैं, जिससे किडनी और लिवर पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है।
 

Image credits: Getty
नीम: एक नेचुरल डिटॉक्सिफायर
Hindi

नीम: एक नेचुरल डिटॉक्सिफायर

नीम खून साफ करने के लिए प्रकृति का अद्भुत तोहफा है। इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लामेटरी गुण होते हैं, जो खून से विषैले पदार्थों को हटाने में मदद करते हैं। 

Image credits: Getty
स्किन को बनाए ग्लोइंग
Hindi

स्किन को बनाए ग्लोइंग

नीम, स्किन को ग्लोइंग बनाता है और इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है।

Image credits: Getty
Hindi

नीम के पत्तों से बनाएं सिरप

डॉ. सलीम जैदी के अनुसार, नीम के पत्तों का सही इस्तेमाल खून को तेजी से साफ करने में मदद करता है। इसे बनाने का तरीका बहुत आसान है।
 

Image credits: i stock
Hindi

कैसे बनाएं नीम का सिरप?

लगभग 5-7 ताजे नीम के पत्ते लें। इन पत्तों को एक गिलास पानी में डालकर उबालें। पानी को छानकर हल्का गुनगुना होने दें। रोजाना सुबह खाली पेट इसे पिएं।

Image credits: Getty
Hindi

नीम का जूस कैसे फायदेमंद है?

विषैले पदार्थों को खून से निकालता है। टॉक्सिन्स की सफाई से त्वचा निखरती है। रोगों से लड़ने की ताकत बढ़ाता है। खून की सफाई से अंगों पर बोझ कम होता है।
 

Image credits: stockphoto
Hindi

इस तरीकों से भी नीम का करें यूज

रोजाना सुबह खाली पेट 3-4 नीम की पत्तियां चबाएं। नीम के पत्तों का पेस्ट बनाकर त्वचा पर लगाएं। नीम के पत्तों को पानी में उबालकर नहाने के पानी में मिलाएं।

Image credits: Getty
Hindi

खून साफ रखना क्यों है जरूरी?

स्वस्थ खून शरीर को ऊर्जा और ताजगी देता है। यह स्किन, इम्यून सिस्टम और संपूर्ण स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव डालता है। नीम जैसे प्राकृतिक उपायों से खून शुद्ध होता है।
 

Image credits: Pexels

सर्दियों में हार्ट अटैक का खतरा क्यों बढ़ता है और कैसे बचें?

पनीर: प्रोटीन का खजाना, कच्चा खाएं या सब्जी बनाकर?

सद्गुरु ने बताया इम्यूनिटी बढ़ाने का सीक्रेट, जानें क्या?

ज्यादा प्याज खाना क्यों खतरनाक? आचार्य बालकृष्ण से जानें बचाव के उपाय