Lifestyle

कौन है BJP सांसद प्रताप सिम्हा,जिनके पास के जरिए संसद पहुंचे आरोपी

Image credits: x

तार-तार हुए संसद सुरक्षा के दावे

संसद सुरक्षा के दावों की पोल खुल गई है की किस तरह शीतकालीन सत्र के आठवें दिन दो युवक विजिटर गैलरी से ससंद में पहुंच गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। 

Image credits: x

किसके रेफरेंस पर मिले संसद के पास

खबरें आ रही है,दोनों आरोपी कर्नाटक के मैसूर से सांसद प्रताप सिम्हा के रेफरेंस से बने विजिटर पास से संसद में घुसे थे। 

Image credits: x

बीजेपी से सांसद है प्रताप सिम्हा

बताया जा रहा सिम्हा बीजेपी से सांसद है।  प्रताप पत्रकार रह चुके हैं। उनके पास पत्रकारिता की डिग्री भी है। उन्होंने पीएम मोदी पर नरेंद्र मोदी- द अनट्रोडेन रोड नामक जीवनी लिखी है। 
 

Image credits: Getty

2014 में राजनीतिक करियर की शुरुआत

रिपोर्ट्स की मानें ते सिम्हा ने 2014 में राजनीति में कदम रखा और मैसूर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। वह 2014 में बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष भी थे। 

Image credits: x

सदन के अंदर-बाहर हंगामा करे रहे आरोपी निकले परचित

खबरें आ रही हैं सदन के अंदर और बाहर हंगामा करने वाले चारों आरोपी एक-दूसरे को जानते थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Image credits: x

सदन में लाए थे स्मोक क्रैकर

संसद के अंदर हमला करने वालों के नाम सागर और मनोरंजन डी है। जो जूतों में स्मोक क्रैकर लाए थे। बाहर प्रदर्शन कर रहे हिसार की नीलम और महाराष्ट्र के अमोल शिंदे को गिरफ्तार किया गया है। 
 

Image credits: x
Find Next One