Hindi

सहेली की शादी में गिरेंगी बिजलियां,जब पहनेंगी Nora Fatehi के आउटफिट

Hindi

आइवरी साड़ी

लाइट गोल्डन आइवरी साड़ी में नोरा फैशनिस्टा लग रही है। उन्होंने स्ट्रेपी ब्लाउज,चोकर नेकलेस और इयररिंग्स पहनी है। आप भी वेडिंग फंक्शन के लिए ये लुक चुन सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

जरदोजी वर्क लहंगा

सहेली की शादी में सबसे अलग दिखना है तो एक्ट्रेस का जरदोजी वर्क लहंगा पहनें। नोरा ने ब्रालेट ब्लाउज,चोकर नेकलेस और ओपन हेयर के साथ अटायर को डिफरेंट लुक दिया है। 

Image credits: insta
Hindi

सीक्वेन गाउन

इस साल सीक्वेन साड़ी ट्रेंड में रही। मॉर्डन लुक पाने के लिए आप नोरा की तरह सीक्वेन गाउन पहनें। मैचिंग पर्स और बन खूबसूरती में चार चांद लगाएगा। 

Image credits: insta
Hindi

गोल्डन एंब्रॉयडरी फिश कट लहंगा

गोल्डन एंब्रॉयडरी फिश कट लहंगे में नोरा हसीन लग रही हैं। आप भी ग्लैमरस लुक के लिए पहने सकती हैं। एक्ट्रेस हॉल्टर नेक ब्लाउज चुना है,आप ब्रालेट ब्लाउज के साथ इसे टाइअप करें। 

Image credits: insta
Hindi

सॉटिन साड़ी

सॉटन साड़ी वेडिंग फंक्शन के लिए परफेक्ट है। अगर आप साड़ी लवर है तो नोरा का ये स्टाइल जरूर ट्राई करें। आप फुल स्लीव बैकलेस ब्लाउज के साथ सॉटिन साड़ी को पेयर करें। 

Image credits: insta
Hindi

पिंक स्टिच्ड साड़ी

हाफ और स्टिच्ड साड़ी में नोरा गजब रही हैं। मार्केट में 3-5 के अंदर सेम पैर्टन की साड़ी आपको मिल जाएगी। आप हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ इसे पेयर करें। मेकअप को मिनिमल रखें। 

Image credits: insta
Hindi

हाफ कट गाउन

अगर आप रिवलिंग गाउन पहनना पसंद नहीं करती तो एक्ट्रेक की तरह हैवी एंब्रॉयडरी हाफ कट गाउन पहनें। आप अंदर लैगिंग भी पहन सकती है। 

Image credits: insta
Hindi

चिकनकरी लहंगा

चिकनकरी लहंगे का क्या ही कहना। ये आपको एथनिक से साथ मॉर्डन लुक की वाइब देता है। अगर आप लाइटवेट लहंगे की तलाश में है तो नोरा के इस आउटफिट को ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: insta

कौन है BJP सांसद प्रताप सिम्हा? जिनके पास के जरिए संसद पहुंचे आरोपी

लोग देखेंगे पलट पलट कर! जब पहनेंगी श्रद्धा आर्या स्टाइल साड़ियां

Small Bust लगेंगे सेसी, पहनें Anushka Sen के 10 ब्लाउज

Year Ender: 2023 में दुल्हनों की पहली पसंद बने 10 Ivory Lehenga