MBBS डॉक्टर है ये सुपरहिट एक्ट्रेस, बिना Makeup करती है एक्टिंग
lifestyle Apr 27 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:our own
Hindi
मेकअप नहीं करती है Sai Pallavi
Sai Pallavi भारत की एक मात्र आदिवासी अभिनेत्री जो किसी भी इवेंट और फिल्म में मेकप नहीं करती है। इस बात का खुलासा वो खुद एक इंटरव्यू में कर चुकी है।
Image credits: our own
Hindi
आदिवासी समुदाय से आती है Sai Pallavi
Sai Pallavi तमिल है और वह तमिलनाडु के बडुगा आदिवासी समुदाय से हैं। Sai ने एक इंटरव्यू में कहा था की उन्हें आदिवासी होने पर गर्व है।
Image credits: our own
Hindi
MBBS डॉक्टर हैं Sai Pallavi
Sai Pallavi की स्कूलिंग एविला कॉन्वेंट स्कूल कोयंबटूर से हुई है। Sai Pallavi MBBS डॉक्टर हैं। MBBS की पढ़ाई अमेरिका के जॉर्जिया में त्बिलिसी स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी से की है।
Image credits: our own
Hindi
Sai Pallavi का कार कलेक्शन
Sai Pallavi के पास लग्जरी कारों का शानदार कलेक्शन हैं। उनके पास Mitsubishi Lancer Evo X, Brown Sedan और Maruti Suzuki Nexa Red जैसी महंगी कारें हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है।
Image credits: our own
Hindi
एक फिल्म की फीस है करोड़ों में
Sai Pallavi महीने में 30 लाख से ज्यादा और सालाना 4 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाती हैं। अभिनय के अलावा विज्ञापनों और ब्रांड प्रमोशन से भी मोटी कमाई करती हैं।
Image credits: our own
Hindi
Sai Pallavi की नेटवर्थ
Sai Pallavi नेचर लवर है। कोयंबटूर में जंगल और हरियाली के बीच साई पल्लवी का खूबसूरत बंगला है।साई पल्लवी 35 करोड़ की कुल संपत्ति की मालकिन हैं।