Lifestyle
वेस्टर्न आउटफिट के लिए हैवी इयररिंग ढूंढ रहे हैं तो मृणाल ठाकुर की इस गोल्डन इयररिंग को आज ही अपने ज्वेलरी बॉक्स में शामिल कर ले। इस तरह की इयररिंग 150 रुपए में आसानी से मिल जाएगी।
रोज गोल्ड ज्वेलरी महंगी होती है लेकिन इसका लुक बहुत रॉयल होता है अगर आप वाइट या पर्पल कलर का कुर्ता सेट पहन रही है तो मृणाल की इस इयररिंग को कॉपी कर सकती हैं।
कुंदन का फैशन एवरग्रीन होता है । साड़ी लहंगे और शरारे पर कुंदन की ज्वेलरी शानदार लगती हैं। मृणाल की यह झुमकी आपको बाजार में 250 से ₹300 में मिल जाएगी।
मृणाल ने मोतियों और कुंदन की झुमकी पहनी है। इस तरह की झुमकी ऑनलाइन शॉपिंग एप पर 150 से 200 रुपए में आसानी से मिल जाएगी।
अगर आप ऑक्सिडाइज्ड चांदबाली पहनना चाहती हैं तो मृणाल की इस चांद बाली को कॉपी कर सकती हैं। इस तरह की चांद वाली सलवार कुर्ते पर शानदार लगती हैं।
मृणाल ने थोड़ी यूनिक इयररिंग पहनी है जिसे आप वेस्टर्न और एथेनिक दोनों के साथ पेयर कर सकती हैं। आप चाहे तो इसके साथ मोतियों की सिंगल लड़ी की माला पहन सकती हैं सुंदर लगेगी।
अमेरिकन डायमंड इयररिंग का प्राइस भी थोड़ा ज्यादा होता है, लेकिन पहनने पर बहुत सुंदर लगती है अगर आप सूट पहन रही हैं तो मृणाल की इस इयररिंग को कॉपी कर सकती हैं।
Oxidized Earring फैशन में है और बजट फ्रेंडली होती है।कॉलेज गर्ल्स हो या वर्किंग वूमेन ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग सबको पसंद आती।इस तरह की इयररिंग बाजार में 150 रुपए में आसानी से मिल जाएगी