भूल जाएंगे बरेली का झुमका,जब पहन कर निकलेंगी Mrunal Thakur की Earring
lifestyle Apr 27 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:our own
Hindi
गोल्डेन ड्राप डेंगल इयररिंग
वेस्टर्न आउटफिट के लिए हैवी इयररिंग ढूंढ रहे हैं तो मृणाल ठाकुर की इस गोल्डन इयररिंग को आज ही अपने ज्वेलरी बॉक्स में शामिल कर ले। इस तरह की इयररिंग 150 रुपए में आसानी से मिल जाएगी।
Image credits: our own
Hindi
रोज गोल्ड इयररिंग
रोज गोल्ड ज्वेलरी महंगी होती है लेकिन इसका लुक बहुत रॉयल होता है अगर आप वाइट या पर्पल कलर का कुर्ता सेट पहन रही है तो मृणाल की इस इयररिंग को कॉपी कर सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
कुंदन झुमकी
कुंदन का फैशन एवरग्रीन होता है । साड़ी लहंगे और शरारे पर कुंदन की ज्वेलरी शानदार लगती हैं। मृणाल की यह झुमकी आपको बाजार में 250 से ₹300 में मिल जाएगी।
Image credits: our own
Hindi
पर्ल और कुंदन झुमकी
मृणाल ने मोतियों और कुंदन की झुमकी पहनी है। इस तरह की झुमकी ऑनलाइन शॉपिंग एप पर 150 से 200 रुपए में आसानी से मिल जाएगी।
Image credits: our own
Hindi
चांदबाली
अगर आप ऑक्सिडाइज्ड चांदबाली पहनना चाहती हैं तो मृणाल की इस चांद बाली को कॉपी कर सकती हैं। इस तरह की चांद वाली सलवार कुर्ते पर शानदार लगती हैं।
Image credits: our own
Hindi
पर्ल इयररिंग
मृणाल ने थोड़ी यूनिक इयररिंग पहनी है जिसे आप वेस्टर्न और एथेनिक दोनों के साथ पेयर कर सकती हैं। आप चाहे तो इसके साथ मोतियों की सिंगल लड़ी की माला पहन सकती हैं सुंदर लगेगी।
Image credits: our own
Hindi
American Diamond इयररिंग
अमेरिकन डायमंड इयररिंग का प्राइस भी थोड़ा ज्यादा होता है, लेकिन पहनने पर बहुत सुंदर लगती है अगर आप सूट पहन रही हैं तो मृणाल की इस इयररिंग को कॉपी कर सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग
Oxidized Earring फैशन में है और बजट फ्रेंडली होती है।कॉलेज गर्ल्स हो या वर्किंग वूमेन ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग सबको पसंद आती।इस तरह की इयररिंग बाजार में 150 रुपए में आसानी से मिल जाएगी