Light Pink Crepe Gown में राधिका मार्चेंट का जलवा, डायमंड हार लगा कमाल
Hindi

Light Pink Crepe Gown में राधिका मार्चेंट का जलवा, डायमंड हार लगा कमाल

गाउन में खूबसूरत राधिका मार्चेंट
Hindi

गाउन में खूबसूरत राधिका मार्चेंट

राधिका मार्चेंट और अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग धूमधाम से हो चुकी है। अब राधिका के स्टाइलिश लुक सामने आ रहे हैं। उनका बेशकीमती लहंगा हो या खूबसूरत गाउन, सब एक से बढ़कर एक हैं। 
 

Image credits: instagram
लाइट पिंक क्रीप गाउन में राधिका मार्चेंट
Hindi

लाइट पिंक क्रीप गाउन में राधिका मार्चेंट

राधिका मार्चेंट ने जामनगर में हुए प्री-वेडिंग फंक्शन  में  Light Pink Crepe Gown पहना था। ड्रेस में क्रिस्टल की कढ़ाई और लॉन्ग ड्रेप्ड ट्रेन हैवी लुक दे रहा है। 

Image credits: instagram
क्रिस्टल एंबेडेड लहंगे में गॉर्जियस राधिका
Hindi

क्रिस्टल एंबेडेड लहंगे में गॉर्जियस राधिका

प्री-वेडिंग फंक्शन से ही एक और लुक राधिका का वायरल हो रहा है। स्टील-ब्लू कलर का स्वारोवस्की क्रिस्टल एंबेडेड लहंगे की भी हर जगह चर्चा हो रही है। 
 

Image credits: instagram
Hindi

राधिका मार्चेंट का लहंगा तैयार हुआ 5700 घंटे में

इस लहंगे को बनाने में खासी मेहनत लगी है। करीब 5700 घंटे में लहंगा तैयार किया गया। फैशन डिजाइनर ने अपने इंस्टाग्राम में इसकी जानकारी दी। 

Image credits: instagram
Hindi

मैचिंह हार और ब्लाउज ने कम्प्लीट किया लुक

खूबसूरत लहंगे के साथ ही डायमंड कट वर्क के ब्लाउज और टू लेयर में बना डायमंड हार परफेक्ट मैच लग रहा है।  

Image credits: instagram
Hindi

हर लुक में सुंदर दिखीं राधिका

राधिका के हाइलाइटेड पिंक चिक्स और हैंड एक्सेसरीज सभी का ध्यान खींच रही है। प्री-वेडिंग के सभी लुक में राधिका की खूबसूरती और स्टाइल में धमाल मचाया है। 

Image credits: instagram

क्लासी लुक पाने के लिए फॉलो करें , पूजा हेगड़े का साड़ी स्टाइल

देसी लुक में ग्लैमर का तड़का लगा देंगे सारा अली खान के बैकलेस डिज़ाइन

गर्मियों में रहना है कम्फर्टेबल , पहने करिश्मा कपूर के कॉटन कुर्ता सेट

फैटी लिवर से बचने के लिए आज ही खाने में शामिल करें ये फूड्स