Lifestyle

देसी लुक में ग्लैमर का तड़का लगा देंगे सारा अली खान के बैकलेस डिज़ाइन

Image credits: our own

कुर्ता सेट पर बैकलेस

अगर आप सूट में ग्लैमरस लुक चाहती हैं तो  मेंडेरियन कॉलर  के साथ सारा के स्टाइल में बैकलेस बनवा सकती हैं। ट्रेंडी भी लगेंगी और ग्लैमरस भी।

Image credits: our own

अनारकली बैकलेस

मैरून कलर पर बैकलेस डिजाइन बहुत शानदार लगती हैं। अनारकली सूट पर इस तरह का डिजाइन आपके ट्रेडिशनल लुक  में ग्लैमर का तड़का लगा देगा।

Image credits: our own

लहंगे पर बैकलेस

अगर आप लहंगे पर बैकलेस पहनना चाहती हैं तो सारा के इस डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं।  बालों का जूड़ा इस लुक को पूरा एक्स्पोज़र देगा।

Image credits: our own

फ्लोरल कट बैकलेस

सारा के इस फ्लोरल कट ब्लाउज को लोगों ने बहुत पसंद किया है। इस तरह का डिजाइन कोई भी एक्सपर्ट डिजाइनर आसानी से बना देगा और यह बहुत ही रिफ्रेश लुक लगेगा।

Image credits: our own

स्ट्रैप बैकलेस

अगर आप थोड़ा ज्यादा एक्सपोज करना चाहती हैं तो लहंगे के साथ इस तरह का स्ट्रैप ब्लाउज पहन सकती हैं। इसे पहनकर आप महफिल में आग लगा देंगे।

Image credits: our own

ब्लू अनारकली

ब्लू अनारकली पर सारा ने डीप डोरी बैकलेस पहना है। इसकी डिज़ाइन बहुत आसान है जो कोई भी टेलर आसानी से बना देगा।

Image credits: our own

साड़ी बैकलेस ब्लाउज

अगर आप फुल बैकलेस चाहती हैं तो इस तरह का ब्लाउज डिजाइन करवा सकती हैं जिसमें सिर्फ डोरी लगी हुई है। इस तरफ के ब्लाउज के साथ कानों में हैवी झुमका अच्छा लगता है।

Image credits: our own

गर्मियों में रहना है कम्फर्टेबल , पहने करिश्मा कपूर के कॉटन कुर्ता सेट

फैटी लिवर से बचने के लिए आज ही खाने में शामिल करें ये फूड्स

देश-दुनिया घुमाने वाली Kamiya Jani को मिला PM Modi से अवॉर्ड....

500 की साड़ी भी दिखेगी खास,जब कैरी करेंगी 10 डिजाइनर ब्लाउज