क्लासी लुक पाने के लिए फॉलो करें , पूजा हेगड़े का साड़ी स्टाइल
Hindi

क्लासी लुक पाने के लिए फॉलो करें , पूजा हेगड़े का साड़ी स्टाइल

Hindi

रफल लीफ प्रिंट साड़ी

पूजा ने रफल लीफ प्रिंट साड़ी  को भारी मिरर कढ़ाई वाले कट-स्लीव ब्लाउज के साथ पेयर किया। इस साड़ी के साथ कुंदन की ज्वेलरी रॉयल लुक देगी। 


 

Image credits: our own
Hindi

चंदेरी सिल्क साड़ी

पूजा ने गोल्डन चंदेरी सिल्क साड़ी को आधी आस्तीन के ब्लाउज में स्टाइल किया।बालों में  मैसी बन बनाया है और  मैट लिप कलर के साथ डेवी मेकअप लुक दिया है जो उन्हें शानदार बना रहा है 

Image credits: our own
Hindi

सिल्क फैब्रिक साड़ी

सिल्क फैब्रिक की इस  साड़ी को डिजाइनर ब्रांड Raw Mango ने डिजाइन किया है। इसके साथ पूजा ने कंट्रास्ट ब्लाउज़ पेयर किया है जो साड़ी को यूनिक लुक दे रहा है। 

 

Image credits: our own
Hindi

ऑर्गेनसा साड़ी

ऑर्गेनसा साड़ी का बॉर्डर काफी हैवी है जिसे पूजा ने बहुत ही खूबसूरती के साथ कैरी किया है।  साथ में उन्होंने मैचिंग इयररिंग पहना है जो उनके लुक को ग्रेसफुल बना रही है

Image credits: our own
Hindi

रेड प्लेन साड़ी

रेड कलर के आउटफिट आपकी पर्सनालिटी को लुक देते हैं। इसके साथ मैचिंग ज्वैलरी शानदार लगेगी।

 

Image credits: our own
Hindi

पीली सिल्क साड़ी

पीली सिल्क साड़ी के साथ पूजा ने एमेरल्ड ज्वैलरी पेयर किया है। बालों में गजरा लगाए हैं जिसमें वह एकदम पारंपरिक भारतीय नारी लग रही है।

Image credits: our own

देसी लुक में ग्लैमर का तड़का लगा देंगे सारा अली खान के बैकलेस डिज़ाइन

गर्मियों में रहना है कम्फर्टेबल , पहने करिश्मा कपूर के कॉटन कुर्ता सेट

फैटी लिवर से बचने के लिए आज ही खाने में शामिल करें ये फूड्स

देश-दुनिया घुमाने वाली Kamiya Jani को मिला PM Modi से अवॉर्ड....