लाड साहब के लिए मुकेश अंबानी ने खर्चे 640 करोड़,गिफ्ट कर दिया विला
Hindi

लाड साहब के लिए मुकेश अंबानी ने खर्चे 640 करोड़,गिफ्ट कर दिया विला

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट का दूसरा प्री वेडिंग फंक्शन
Hindi

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट का दूसरा प्री वेडिंग फंक्शन

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का दूसरा प्री वेडिंग फंक्शन क्रूज शिप पर 29 मई से 31 मई तक चलेगा। जिसमें लगभग 800 मेहमान शामिल होंगे वहीं शादी 12 जुलाई को मुंबई में होगी।

Image credits: radhikamerchantfc instagram
इस लग्जरी क्रूज शिप में होगा प्री वेडिंग फंक्शन
Hindi

इस लग्जरी क्रूज शिप में होगा प्री वेडिंग फंक्शन

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट का प्री वेडिंग फंक्शन Celebrity Ascent क्रूज शिप में होगा। जो चलता-फिरता महल है। जहां मेहमानों की मेजबानी करने के लिए 600 लोगों का स्टॉफ तैनात रहेगा। 

Image credits: others
शादी के बाद मुंबई में नहीं रहेंगे अनंत-राधिका
Hindi

शादी के बाद मुंबई में नहीं रहेंगे अनंत-राधिका

रिपोर्ट्स की मानें तो शादी के बाद अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट इंडिया नहीं बल्कि दुबई स्थित विला में शिफ्ट हो जाएंगे। जो उन्हें पिता मुकेश अंबानी ने गिफ्ट किया था। ये बेहद आलीशान है। 

Image credits: social media
Hindi

640 करोड़ के विला में रहेंगे अनंत-राधिका

मुकेश अंबानी छोटे बेटे अनंत से सबसे ज्यादा प्यार करते हैं। उन्होंने अनंत को दुबई स्थित विला गिफ्ट किया था। जिसकी कीमत लगभग 640 करोड़ है। ये सारी सुख सुविधाओं से लैस है।

Image credits: x
Hindi

10 बेडरूम वाला ये विला बेहद खास है

अनंत अंबानी का दुबई स्थित विला लगभग 3 हजार स्क्वायर में फैला है। जिसमें 10 बैडरूम है। यहां पर इनडोर-आउटडोर हर तरह की लग्जरी सुविधा दी गई है। 

Image credits: x
Hindi

दुबई के सबसे महंगे विला के मालिक अनंत अंबानी

जुमराहो स्थित ये विला दुबई का सबसे एक्सपेंसिव प्रॉपर्टी है। जिसके मालिक अनंत अंबानी है। ये घर इटैलियन मार्बल से तैयार किया गया है। 

Image credits: x
Hindi

विला से दिखता है शानदार नजारा

अनंत अंबानी के इस विले से शानदार नजारा दिखता है। जहां रेत और दूर-दूर तक समंदर को निहारने की बात ही अलग है। घर में स्पा,होम थियेटर और पर्सनल बीच भी दिया गया है। 

Image credits: x
Hindi

12 जुलाई को शादी करेंगे अनंत-राधिका

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को Jio World Plaza में होगी। वहीं प्री वेडिंग फंक्शन 10 जुलाई से शुरू हो जाएंगे। हर कोई राधिका को दुल्हन के लिबास में देखना चाहता है।  

Image credits: Instagram

वट सावित्री पूजा में दुल्हन सी दिखेंगी आप, वियर करें 8 Saree Designs

लगेंगी फूलों की रानी बहारों की मलका,जब पहनेंगी मीरा राजपूत के 7 सूट

नहीं होगी झंझट, पीरियड्स में पहनें ऐसी ड्रेस, फील करेंगी हल्का एंड कूल

पंचायत फेम Sanvikaa के 7 लुक, आपकी भोली-भाली इमेज को कर देंगे बोल्ड