वट सावित्री पूजा में दुल्हन सी दिखेंगी आप, वियर करें 8 Saree Designs
lifestyle May 28 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
वट सावित्री पूजा पर पहनें लाल साड़ी
इस साल सुहागिन महिलाओं का त्यौहार वट सावित्री पूजा 6 जून को मनाई जाएगी। ऐसे में अभी तक आपने साड़ी नहीं खरीदी है तो बिना देरी के इन न्यू ट्रेड साड़ी को ऑप्शन बना सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
दीपिका पादुकोण की बांधनी साड़ी
रेड-गोल्डन वर्क पर दीपिका पादुकोण की बांधनी साड़ी वट सावित्री पूजा के लिए परफेक्ट है। एक्ट्रेस ने हैवी मैचिंग ब्लाउज और जूलरी के साथ लुक पूरा किया है। आप भी इसे रिक्रिएट करें।
Image credits: instagram
Hindi
गुजराती सिल्क साड़ी
रॉयल लुक के लिए नीता अंबानी जैसी गुजराती सिल्क साड़ी पहन सकती हैं। उन्होंने महरानी हार, हैवी इयररिंग्स और बन के साथ लुक पूरा किया। आप भी इसे अपने हिसाब से रिक्रिएट करें।
Image credits: instagram
Hindi
वेलवेट स्टोन वर्क साड़ी
श्रेया घोशाल की वेलवेट स्टोन वर्क साड़ी न्यूली मैरिड पर खिलेगी। आप स्लीवलेस या वन थर्ड स्लीव पर ये साड़ी वियर करें। साड़ी हैवी है तो मेकअप और जूलरी बिल्कुल मिनिमल रखें।
Image credits: instagram
Hindi
गुजराती साड़ी
अगर सिंपल होकर भी फैंसी दिखना है तो सोनम कपूर की गुजराती साड़ी से बेस्ट कुछ नहीं है। आप सिपंल ब्लाउज और ऑक्सीडेंट जूलरी के साथ पूजा के लिए इसे चुन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
रेड शिफॉन साड़ी
करीना कपूर रेड शिफॉन साड़ी में कमाल लग रही हैं। उन्होंने मैचिंग में हॉल्टर नेक ब्लाउज कैरी किया है। आप ये लुक सिल्वर जूलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
रेड थ्रेड वर्क साड़ी
लेस बॉर्डर की अथिया शेट्टी की थ्रेड वर्क साड़ी भी वट पूजा के लिए चुनी जा सकती हैं। आप ऐसी साड़ी हैवी वर्क ब्लाउज और भारी इयररिंग्स के साथ स्टाइल करें और मेकअप मिनिमल रखें।
Image credits: instagram
Hindi
जॉर्जट रेड साड़ी
करिश्मा कपूर ने प्लेन जॉर्जट साड़ी को राउंड नेक गोल्डन वर्क रेज ब्लाउज के साथ टीमअप किया है। साथ में हैवी झुमके लुक कंप्लीट कर रहे हैं। आप भी ये साड़ी ट्राई कर सकती हैं।