Lifestyle

Sonkshi Sinha का गजब ट्रांसफॉर्मेशन,बिना जिम ऐसे घटाया 30KG वजन

Image credits: Getty

सोनाक्षी सिन्हा का जन्मदिन

बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्ह 2 जून को 37वां बर्थडे बना रही हैं। भले सोनाक्षी आज फिट न फाइन दिखती हो लेकिन एक वक्त ऐसा था जब उन्हें ओवरवेट के लिए ट्रोल किया जाता था।

Image credits: social media

कभी 90 किलो की थीं सोनाक्षी सिन्हा

बॉलीवुड डेब्यू से पहले सोना ओवरवेट हुआ करती थीं। उनका वजन 90 किलो के आसपास था। इतना ही नहीं दबंग फिल्म में कास्टिंग से पहले उन्हें वेटलॉस करने के लिए कहा गयाा था। 

Image credits: INSTAGRAM

90 से 60 की हुईं सोनाक्षी सिन्हा

फिल्म के लिए सोनाक्षी ने डाइटिंग शुरू की। ये बिल्कुल भी आसान नहीं था लेकिन एक्ट्रेस ने हार नहीं मानी और बिना जिम किए 30 किलो वजन घटाया। हर कोई ट्रांसफॉर्मेशन देख हैरान रह गया था।

Image credits: Our own

फूड लवर हैं सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी कई इंटरव्यू में कह चुकी है वह कुछ भी करती हैं लेकिन नहीं भूखी नहीं रह सकती। इसलिए उन्होंने डाइट पर काम करना शुरू किया और धीरे-धीरे कर वजन कम किया। 

Image credits: Our own

सोनाक्षी सिन्हा का ब्रेकफास्ट

सोनाक्षी हगंर कंट्रोल के लिए दो ब्रेकफास्ट करती थीं। वह एर्ली मॉर्निंग कॉफी के साथ टोस्ट तो मिड मॉर्निंग ब्रेकफास्ट में ग्रीन टी- ड्राई फूट्स लेती है। कभी इडली सांबर,पोहा खाती थीं।

Image credits: Our own

जिम की जगह स्काइलिंग करती थीं सोनाक्षी

सोनाक्षी को जिम जाना पसंद नहीं है। वह योग, साइकिलिंग, रनिंग और टेनिस खेलना पसंद करती थीं। वह हर रोज 1 घंटे की वॉक भी करती थी। हालांकि वेट ट्रेनर के लिए जिम का सहारा लेती थी।

Image credits: Our own

लंच में ढेर सारा सलाद और दाल-रोटी

सोना लंच में देसी खाना पसंद करती हैं। वह दाल-चावल-रोटी-सब्जी के साथ ढेर सारा सलाद लेती हैं। वहीं ऑलिव ऑयल में बना हुआ खाना पसंद करती हैं। 

Image credits: Our own

रात में कार्ब का सेवन नहीं करती सोना

सोना 6 बजे के बाद कार्ब का सेवन नहीं करती हैं। उनके खाने में सब्जी,रोटी और फिश रहती है। वहीं दिनभर हाइड्रेट रहने के लिए पानी और ऑक्सीडेंट वॉटर सेवन करती हैं। 

Image credits: Our own

सोनाक्षी ने वेटलॉस के दौरान पर रखा ध्यान

सोना दिन पर भी लिक्विड का सेवन करती है ताकि हाइड्रेट रह सकें। वही वह हैवी मील की गह पोर्शेन मील लेती है। और एक्सरसाइज में हॉट योगा उनका फेवरेट है। 

Image credits: INSTAGRAM

Vat Savitri 2024 में दिखेंगी चांद से ज्यादा सुंदर,कैरी करें 9 रेड सूट

हानिया आमिर के कराची सूट पहनकर लूट लेंगी महफ़िल,तीसरे पर तो दिल आ जाएगा

दबंग गर्ल छोड़ दिखेंगी शहजादी, जब पहनेंगी Sonakshi Sinha के 8 हैवी सूट

मोहल्ले में लग जाएगी लाइन,जब पहनेंगी डेज़ी शाह के 8 ब्लाउज डिज़ाइन