मिनटों में मिलेगी ग्लास स्किन, बस दूध में मिला लें ये लाल चीज
Image credits: insta
मिनटों में मिलेगी ग्लास स्किन
आजकल यंग गर्ल्स में ग्लास स्किन को लेकर खूब क्रेज है अगर आप भी ऐसी ही स्किन पाना चाहती हैं तो महंगे प्रोडक्ट की जगह गर्मियों में आने वाला रामबाण फल लगना शुरू कर दे।
Image credits: insta
फेस के लिए जादू से कम नहीं यह फल
यह फल और कोई नहीं बल्कि शहतूत है जो गर्मियों में आराम से मिल जाता है यह जितना खाने में स्वादिष्ट होता है उतना ही चेहरे के लिए फायदेमंद भी। आप इसे कई तरह से यूज कर सकती हैं।
Image credits: insta
इन औषधि गुणों से भरपूर होता है शहतूत
शहतूत में विटामिन सी विटामिन b3 एंटी एजिंग और एंटीऑक्सीडेंट जैसे कई तत्व पाए जाते हैं जो डैमेज स्किन को रिपेयर करने में मदद करते हैं और यह SPF के तौर पर भी काम करता है।
Image credits: insta
घर पर बनाएं शहतूत का फेस मास्क
अगर आप भी डैमेज स्किन से छुटकारा पाना चाहती हैं तो घर पर कुछ चीजों को मिलाकर शहतूत का फेस मास्क लगा सकते हैं यह चेहरे को इंस्टेंट ग्लो देने का काम करता है।
Image credits: insta
कच्चे दूध के साथ लगाएं शहतूत
शहतूत को धोकर अच्छे से पीसकर पेस्ट तैयार कर लें फिर इसमें कच्चा दूध मिलाकर चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगाकर छोड़ दें। इससे चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो आता है। हफ्ते में इसे एक बार लगाएं।
Image credits: insta
शहद के साथ लगाएं शहतूत
शहतूत को आप शहद के साथ भी मिलाकर लगा सकती हैं। ये चेहरे को साफ करता है। सबसे पहले शहतूत को पेस्ट बना लें फिर इसे शहद के साथ फेस पर लगा लें।
Image credits: insta
हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं फेस मास्क
अगर आप डेमेज स्किन से निजात पाना चाहती हैं तो चेहरे पर हफ्ते में एक बार शहतूत का फेसमास्क जरूर लगाएं।