TV की ये पॉपुलर देवियां हैं बहुत स्टाइलिश, कैरी करें Summer आउटफिट लुक
Hindi

TV की ये पॉपुलर देवियां हैं बहुत स्टाइलिश, कैरी करें Summer आउटफिट लुक

1. क्रॉप फुल स्लीव्स टॉप एंड डेनिम
Hindi

1. क्रॉप फुल स्लीव्स टॉप एंड डेनिम

श्री रामायण कथा में सीता का रोल करने वाली अंजलि अरड़ो बेहद स्टाइलिश हैं। आप अंजलि की तरह गर्मियों में क्रॉप टॉप संग डेनिम कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: insta
2.  Thin strip क्रॉप टॉप विद मिनी स्कर्ट
Hindi

2. Thin strip क्रॉप टॉप विद मिनी स्कर्ट

देवों के देव महादेव" में सती  बनीं मौनी रॉय के लुक के क्या ही कहनें। Spaghetti Strap Crop Top के साथ Mini Skirt  लुक कैरी कर आप गर्मियों में कंफर्ट फील करेंगी। 

Image credits: insta
3. प्रिंटेड कॉटन शॉर्ट वन पीस ड्रेस
Hindi

3. प्रिंटेड कॉटन शॉर्ट वन पीस ड्रेस

गर्मियों में कॉटन फैब्रिक बेहद आरामदायक होता है। आप भी 800 रुपये में ऑनलाइन स्लीवलेस प्रिंटेड  कॉटन शॉर्ट वन पीस ड्रेस खरीद सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

4. हॉल्टर नेक टॉप एंड पेंसिल स्कर्ट

'विघ्नहर्ता गणेश' में पार्वती बनने वाली एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी का हॉल्टर नेक टॉप गर्मियों के लिए बेस्ट ऑउटफिट है। आप पेंसिल स्कर्ट या डेनिम पैंट संग लुक पूरा कर सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

5.बॉडीकॉन पिंक ड्रेस

टीवी की पार्वती नाम से फेमस सोनारिका भदौरिया का साटन पिंक बॉडीकॉन ड्रेस बेहद हॉट लुक दे रहा है। आप भी गर्मियों के लिए कॉटन या अन्य फैब्रिक में बॉडीकॉन ड्रेस ले सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

6.पोल्का डॉट वन पीस ड्रेस

'सती और महाकाली' का किरदार निभा चुकीं एट्रेस  पूजा शर्मा का पोल्का डॉट वन पीस ड्रेस ठंडक का एहसास दिला रहा है। 

Image credits: insta
Hindi

7. कटआउट वन पीस ड्रेस

देवों के देव महादेव में माता पार्वती का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने कटआउट ड्रेस पहना है। आप मोनोक्रोम या  प्रिंटेड कटआउट ड्रेस से समर लुक को स्टनिंग बना सकती हैं। 

Image credits: insta

पतिदेव कहेंगे Wow! कलेक्शन में शामिल करें Samantha Prabhu की साड़ियां

पिया के दिल में रहेंगी हमेशा! ट्राई करके देखें Dia Mirza के 7 Blouse

Mothers Day पर सासू मां लुटाएंगी प्यार,गिफ्ट करें रवीना टंडन की साड़ी

1 लाख पर्ल के गाउन से लेकर Gilded लुक तक, मेट गाला में इंडियन Celebs