Lifestyle

पतिदेव कहेंगे Wow! कलेक्शन में शामिल करें Samantha Prabhu की साड़ियां

Image credits: our own

गोल्डन साड़ी

शादी, फेस्टिवल या फंक्शन में पहनने के लिए  सामंथा की गोल्डन साड़ी बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है। ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग और एचडी मेकअप से सामंथा ने लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: our own

नेट साड़ी

व्हाइट कलर की नेट साड़ी पर ब्लैक पाइपिन लगी है। सामंथा ने फुल स्लीव्स ब्लैक ब्लाउज के साथ साड़ी पेयर किया है। मिनिमल मेकअप और ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: our own

ब्लू साड़ी

ब्लू कलर की कॉटन साड़ी पर बनारसी वर्क है।सामंथा ने ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी के साथ टीम अप किया है। माथे पर छोटी बिंदी बालों का बन और न्यूड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: our own

फ्लोरल साड़ी

गर्मियों के लिए सामंथा की ब्लू फ्लोरल साड़ी परफेक्ट ऑप्शन है। सामंथा ने न्यूड मेकअप और हैवी ज्वेलरी से लुक कंप्लीट किया है,आप चाहे तो ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग से टीम अप कर सकती हैं।

Image credits: our own

नेट साड़ी

नेट साड़ी पर वाइट एंब्रॉयडरी है सामंथा ने स्ट्रैप ब्लाउज के साथ टीम अप किया है। लाइट मेकअप, बालों का बन और अमेरिकन डायमंड ज्वेलरी से लुक कंप्लीट किया है।
 

Image credits: our own

मरून सिल्क साड़ी

वाइब्रेंट कलर तलाश रही हैं तो सामंथा की मरून सिल्क साड़ी वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। न्यूड मेकअप और बन से सामंथा ने लुक कंप्लीट किया है।



 

Image credits: our own

प्लेन पिंक साड़ी

प्लेन साड़ी का फैशन लौट आया है। सामंथा ने साड़ी के साथ श्रग वेयर किया है। न्यूड मेकअप और शॉर्ट हेयर कट लुक में वह काफी स्मार्ट लग रही है।

 

 

Image credits: our own

पिया के दिल में रहेंगी हमेशा! ट्राई करके देखें Dia Mirza के 7 Blouse

Mothers Day पर सासू मां लुटाएंगी प्यार,गिफ्ट करें रवीना टंडन की साड़ी

1 लाख पर्ल के गाउन से लेकर Gilded लुक तक, मेट गाला में इंडियन Celebs

देखते ही पहनने का करेगा का मन! वॉर्डरोब में शामिल करें ये शिफॉन साड़ी