नेशनल फिल्म अवॉर्ड की घोषणा हो गई है। जहां बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड नित्या मेननको फिल्म तिरुचित्राम्बलम फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है।
Image credits: insta- nithyamenen
Hindi
फैशन क्वीन है नित्या मेनन
नित्या मेनन सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। उनके 60 लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं। वहीं उनका फैशन सेंस भी कमाल का है। जिसे आप फॉलो कर सकती हैं।
Image credits: insta- nithyamenen
Hindi
हाई-लो सूट सलवार
नित्या मेनन सा हाई लो सूट सलवार आप राखी के लिए ऑप्शन बना सकती हैं। इससे मिलता-जुलता सूट 1000-1500 में मिल जाएगा। आप इसे हैवी जूलरी के साथ टीमअप कर सकती हैं।
Image credits: insta- nithyamenen
Hindi
ए लाइन सूट डिजाइन
नित्या मेनन सा पिंक अनारकली सूट आप ऑप्शन बना सकती हैं। ये सिंपल-सोबर लुक के लिए बेस्ट है। बाजार में 1K में ऐसा सूट खरीदें। वहीं इसे पर्ल जूलरी संग रिक्रिएट करें।
Image credits: insta- nithyamenen
Hindi
साउथ इंडियन सूट
बनारसी सिल्क फैब्रिक पर नित्या मेनन का साउथ इंडियन सूट काफी प्यारा लग रहा है। उन्होंने फ्रॉक शॉर्ट कुर्ती को मैचिंग स्कर्ट संग पेयर किया। आप मैचिंग धोती पैंट भी टीमअप कर सकती हैं।
Image credits: insta- nithyamenen
Hindi
अनारकली सूट डिजाइन
अनारकली सूट यंग और मैरिड गर्ल्स दोनों पर खिलेगा। आप मल्टीकलर में इसे कैरी कर सकती हैं। वहीं डिफरेंट लुक के लिए साथ में मैचिंग जैकेट वियर करें।
Image credits: insta- nithyamenen
Hindi
इंडो वेस्टर्न सूट
नित्या मेनन सा इंडो वेस्टर्न सलवार सूट राखी में सोबर लुक के लिए ऑप्शन बना सकती हैं। बाजार में 2 हजार के अंदर ऐसा सूट मिल जाएगा। जिसे आप हैवी इयररिंग्स संग कंप्लीट करें।
Image credits: insta- nithyamenen
Hindi
टिशू फ्लोरल साड़ी
टिशू फ्लोरल साड़ी नित्या मेनन का लुक देखते ही बन रहा है। मार्केट में 1K के अंदर ऐसी साड़ी मिल जाएगी। जिसे आप ट्राइगंल शेप वेलवेट ब्लाउज संग टीमअप करें।